Share This Story !
काशीपुर। (ब्यूरो काशी क्रांति) 5 जनवरी 2024
कोतवाली पुलिस ने चार माह पूर्व हुई क्लीनिक में चोरी की घटना कि न्यायालय के आदेश पर चार लोगों के खिलाफ नाम दर्ज तहरीर दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है। बता दे कि नवनीत कौर पत्नी कमलजीत सिंह निवासी मौहल्ला आजादनगर, काशीपुर ने न्यायालय के आदेश पर राकेश, सादाव, राहुल उर्फ बॉबी, व नासिर के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कराया है। कोतवाली में दर्ज तहरीर में उन्होंने बताया है कि उनके द्वारा एक नशा मुक्ति केंद्र एक क्लीनिक डॉ० डी०एन० मुल्तानी हेल्थ केयर प्वांइट मेन चौराहे पर रजिस्टर्ड करा रखा है। जिसके संचालक डॉ० ऐ०के० गोयल पुत्र स्व० एस०पी० गोयल निवासी आवास विकास काशीपुर है।
जो क्लीनिक में मरीजो का इलाज व नशा मुक्ति का इलाज करते है एवं नशा छुडाने के लिये नियमानुसार दवाई देते है अक्सर नशेडी व्यक्ति क्लीनिक पर आकर हंगामा करते रहते है। और डॉ० ऐ०के गोयल को धमकी देकर चले जाते हैं। घटना दिनांक 04.09.2023 की शाम करीब 5:00 वजे की है कि उन्हें डा० ए०के० गोयल ने बताया कि वह क्लीनिक बन्द कर रहे थे तो उस समय शिवम् (कालु) नाम का एक व्यक्ति आया और जबरदस्ती दवाई लेने के लिये कहने लगा मना करने पर देख लेने की धमकी देता हुआ चला गया इससे पहले भी राकेश, सादाव, राहुल (बॉबी) व नासिर भी इसी तरह की धमकी दे चुके है। उन्होंने बताया कि अगले दिन 5 सितंबर 2023 की रात्रि में उनके क्लीनिक से करीब डेढ़ लाख रुपए की कीमती दवाइयां और सीसीटीवी कैमरे और वाई-फाई भी चोरी हो गई। डॉक्टर नवनीत कौर ने बताया कि उन्हें डॉक्टर साहब ने बताया था कि उपरोक्त लोगों पर चोरी करने का संदेह है क्योंकि उपरोक्त लोगों नहीं उन्हें देख लेने की धमकी दी थी। उन्होंने न्यायालय को बताया कि उनके द्वारा कोतवाली पुलिस को घटना की तहरीर दी गई परंतु पुलिस ने उनकी तहरीर पर कोई कार्यवाही नहीं की और पुलिस टालमटोल करती रही इस वजह से वह न्यायालय की शरण में आई हैं। न्यायालय ने उपरोक्त मामले में कोतवाली पुलिस को अभियोग पंजीकृत कर मामले की जांच कर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिए न्यायालय के आदेश अनुसार पुलिस ने अभियोग पंजीकृत कर जांच प्रारंभ कर दी है।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675