Share This Story !
काशीपुर। (ब्यूरो काशी क्रांति) 7 जनवरी 2024 दो माह 20 दिन पूर्व बहला फुसलाकर घर से भागा ले जाने के मामले में पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर जांच प्रारंभ कर दी है। बता दे कि मोहल्ला लक्ष्मीपुर पट्टी थाना काशीपुर जिला उधम सिंह नगर निवासी राजेश कुमार उर्फ राजू सैनी पुत्र किशन लाल की पत्नी वैशाली तथा पुत्र मुकुल सैनी को अपने साथ लेकर 12 अक्टूबर 2023 को रात्रि करीब 11:30 बजे घर बिना बताए एक व्यक्ति के साथ फरार हो गई थी। जिनकी तहरीर उसके द्वारा कोतवाली में दी गई परंतु पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की इसके बाद उसके द्वारा मान्य न्यायालय में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर कार्यवाही किए जाने की गुहार लगाई थी।
न्यायालय में दिए गए प्रार्थना पत्र में राजेश कुमार ने बताया कि वह 12 अक्टूबर 2023 की रात्रि को वह ई-रिक्शा चलाने गया हुआ था की इसी बीच रात्रि में करीब 11:30 बजे उसकी पत्नी वैशाली तथा 5 वर्षीय पुत्र मुकुल सैनी को बहला फुसलाकर दिनेश सिंह ठाकुर उर्फ राणा नामक व्यक्ति उसे अपने साथ भाग ले गया है। उसने बताया कि जब वह घर पहुंचा तो उसकी पत्नी घर पर नहीं थी उसकी खोजबीन के बाद जब उसे फोन किया तो फोन पर दिनेश सिंह ठाकुर उर्फ राणा कहने लगा कि मैं और वैशाली पंजाब आ गये है। तुम हमारा पीछा मत करना, अगर तुमने कोई कानूनी कार्यवाही की, तो तुम्हें व तुम्हारे पूरे परिवार को अगवा कर जान से मरवा दूंगा। उसने संदेश जाहिर करते हुए कहा कि उसे शक है कि कहीं वह उसकी पत्नी तथा उसके पुत्र के साथ कोई संगीन वारदात को अंजाम न दे दे। उसने बताया कि उसके द्वारा 23 अक्टूबर 2023 को कोतवाली पुलिस को लिखित तहरीर दी गई परंतु पुलिस ने उसकी तहरीर पर कोई कार्यवाही नहीं की जिसके बाद वह न्यायालय की शरण में पहुंचा न्यायालय से 2 माह 20 दिन के बाद आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने के न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने दिनेश सिंह ठाकुर के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर जांच प्रारंभ कर दी है।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675