Share This Story !

काशीपुर। (ब्यूरो काशी क्रांति) 7 जनवरी 2024 पुलिस ने दो अलग-अलग चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले दो शातिर चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी किया गया सामान बरामद कर आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया है। बता दे कि लगभग तेरहा दिन पूर्व दिनांक 26 दिसंबर 2023 को रंजीत सिंह पुत्र श्रीराम निवासी दुर्गा कालोनी गिरीताल के घर के ताले तोड़कर अज्ञात चोरों ने घर में रखा सामान चोरी कर फरार हो गए थे।इसके अलावा एक अन्य घटना में दिनांक 5 जनवरी 2024 को अज्ञात चोरों के द्वारा हरिश चन्द्र निवासी पशुपति विहार कॉलोनी काशीपुर आपके घर के ताले तोड़कर घर में खड़ी स्कूटी तथा अन्य सामान चोरी कर फरार हो गए थे।

पुलिस ने दोनों ही घटनाओं का खुलासा करते हुए दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है घटना का अनावरण करते हुए पुलिस क्षेत्राधिकार वंदना वर्मा ने बताया कि दो अलग-अलग जगह पर हुई चोरी की घटना के संबंध में पुलिस टीमों का गठन किया गया था पुलिस टीम के द्वारा सुराग रसी पारदर्शी करते हुए चोरी हुई स्थान के आसपास और रास्तों पर लगे सीसीटीवी फोटोस चेक किए गए। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मुखबिर खास की सूचना पर अलीगंज रोड मानपुर रोड तिराहे से एक काले रंग की बिना नंबर स्कूटी सहित शादाब उर्फ मुन्ना पुत्र भूरा उर्फ इकबाल निवासी नई बस्ती मुण्डो के पास थाना ठाकुरद्वारा जनपद-मुरादाबाद उत्तर प्रदेश,तथा आसिफ पुत्र मौ0 हुसैन निवासी निवासी उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में अपना जुर्म कबूल करते हुए दोनों घरों से चोरी किया गये सामान में एक कमरबन्द सफेद धातु जिस पर एक बडा डिजायनदार फूल बना है, 20 छोटे रंग बिरंगी डिजायनदार फूल व लटकन लगी है,एक मंगलसूत्र चैन सहित सफेद धातु की रंग बिरंगी फूलदार डिजायन जिस पर साईडो मे तीन पत्तिया लगी है,दो हथफूल मे जिसमे 5-5 अंगूठी डिजायनदार लटकन से जूडी,बीच मे पाननुमा आकृति का डिजायन,एक कमरगुच्छा जिस पर बीच मे वृताकार डिजायन के बीच मे फूल लाल बैगंनी व हरा डिजायन के साथ लटकन से जुडा जिसके उपर पत्ती लगी है,तथा दो अंगूठी पीली धातु, एक जोड़ी कान के कुण्डल ,एक मंगलसूत्र का पैण्डल पीली धातु ,एक काले रंग की एलईडी 32 इंच एल जी कम्पनी,
तथा दूसरे मुकदमे से संबंधित एक स्कूटी नं0-UK01B-9348 बरामद, हुई है पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर माननीय न्यायालय में पेश किया है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कोश्यारी,उप निरीक्षक जितेंद्र कुमार,अपर उप निरीक्षक सोमवीर सिंह,कांस्टेबल नीरज शुक्ला, गिरीश विद्यार्थी, दीपक प्रसाद, सुरेन्द्र काम्बोज, कांस्टेबल कैलाश तोमक्याल SOG काशीपुर,पीआरडी अनिल कुमार,SPO अमिताभ सिजवाली, आदि शामिल रहे।

By Ali Akbar

संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र

मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713 सम्पर्क सूत्र– 99279 76675

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *