Share This Story !
काशीपुर। 26 जनवरी 2024 गणतंत्र दिवस के अवसर पर नगर में प्रातः 7:00 बजे से ही प्रभात फेरी निकाल कर गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया। बता दें कि वर्षो की भांति इस वर्ष भी गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के पुनीत राष्ट्रीय पर्व पर ऐतिहासिक छोटे नीम के नीचे से प्रभाव फेरी का आयोजन नगर निगम काशीपुर द्वारा किया गया।
प्रभात फेरी समिति के संयोजक विमल गुड़िया के नेतृत्व में ऐतिहासिक छोटे नीम के नीचे से प्रारंभ होकर में सब्जी मंडी, मेन बाजार, बदरी भवन रोड, सत्येंद्र चंद गुड़िया मार्ग, डॉक्टर लाइन, मोहल्ला लाहोरियाँ, गीता भवन गली से होती हुई पुनः छोटे नीम के नीचे “विजय विश्व तिरंगा प्यारा” एवं राष्ट्रगान” जन गण मन” के साथ संपन्न हुई।
फेरी में उपस्थित लोगों द्वारा “उठ जाग मुसाफिर भोर भई” एवं बापू का प्रिय भजन “रघुपति राघव राजा राम” गया जा रहा था इस अवसर पर कड़ाके की ठंड एवं बरसाते कोहरे के बीच लोगों की बड़ी संख्या रही।
अंत में निवर्तमान महापौर श्रीमती उषा चौधरी, मुख्य नगर आयुक्त विवेक राय एवं समिति के संयोजक विमल गुड़िया ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामना देते हुए बड़ी संख्या में उपस्थित होने पर सभी का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर निवर्तमान महापौर श्रीमती उषा चौधरी, प्रभात फेरी समिति के संयोजक विमल गुड़िया, नगर आयुक्त विवेक राय, हरीश कुमार सिंह, नरेंद्र चंद्र सिंह “बाबा”, सरित चतुर्वेदी, माजिद अली, महानगर कांग्रेस अध्यक्ष मुशर्रफ हुसैन, जितेंद्र सरस्वती, दीपक गुप्ता, अरुण चौहान, इकबाल अदीब, मनोज कौशिक, पार्षद विजय बॉबी, पार्षद फिरोज हुसैन, इकबाल अदीब, विकल्प गुड़िया, जयसिंह गौतम, सुभाष पाल, मोहम्मद मियां भारती, अब्दुल सलीम एडवोकेट, जय सिंह गौतम ,राजेश कुमार एडवोकेट, अमित शर्मा, अनिल शर्मा एडवोकेट, ब्रह्मपाल, संदीप चतुर्वेदी, मयंक शर्मा, मोहम्मद अकिल, मनोज राय, राजू छीना, सहायक नगर आयुक्त विनोद लाल शाह, महेश मठपाल, शिवेंद्र सिंह खनायत, राजेश सुपरवाइजर, कृष्ण कुमार शर्मा, राशिद हुसैन, दीपक कुमार, गीता चंद्रा, राहुल पर्ची अर्जुन, चेतन भुवन सत्यवाली आदि लोग उपस्थित रहे।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675