Share This Story !
काशीपुर। 11 मार्च 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क नजर आ रहा है। चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से करने तथा क्षेत्र मे अशांति ना हो उसको लेकर पुलिस प्रशासन तथा सशस्त्र सीमा बल फोर्स के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में आक्रोश शांत करने को लेकर मार्च निकाला गया। बता दे की दिल्ली के इंद्रलोक क्षेत्र की एक मस्जिद के बाहर नमाज पढ़ रहे नवाजियों पर पुलिस उप निरीक्षक के द्वारा लात मारे जाने का वीडियो वायरल हुआ था जिससे मुस्लिम समुदाय के लोगों में बड़ी नाराजगी थी।
और दिल्ली में पुलिस प्रशासन के खिलाफ धरने प्रदर्शन चल रहे हैं जबकि दिल्ली के डीजीपी के द्वारा पुलिस उप निरीक्षक को लाइन हाजिर कर दिया गया है। इस घटना से देश भर के मुस्लिम समाज के लोगों में आक्रोश है। इस आक्रोश को देखते हुए पुलिस प्रशासन उत्तराखंड में शांति व्यवस्था कायम करने को लेकर सतर्क है और किसी भी तरह की कोई भी वारदात प्रदेश में ना हो उसके लिए पुलिस प्रशासन और सशस्त्र सीमा बल फोर्स के द्वारा 10 मार्च को सुबह प्रातः 8:00 बजे से ही पुलिस प्रशासन और सशस्त्र सीमा बल के द्वारा महानगर काशीपुर,तथा कुंडा थाना क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में जैसे ग्राम पंचायत कुंडा, ग्राम पंचायत मिस्सरबाला, ग्राम पंचायत बैलजूड़ी, ग्राम पंचायत सर्वारखेड़ा,ग्राम पंचायत बसई इस्लामनगर,ग्राम पंचायत बाबरखेड़ा, आदि ग्राम पंचायतो में आक्रोश शांति मार्च निकाला गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक अभय सिंह ने बताया कि लोकसभा चुनाव के मद्दे नजर सुरक्षा की दृष्टि से आक्रोश शांति मार्च निकाला जा रहा है। उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से किए जाने को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर के द्वारा निर्देशित किया गया है उसी क्रम में क्षेत्र भर मे आक्रोश शांति मार्च निकाला जा रहा है। आक्रोश शांति मार्च में पुलिस अधीक्षक अभय सिंह, कुंडा थाना प्रभारी विक्रम राठौर, सूर्या चौकी प्रभारी मनोज धोनी, मंडी चौकी प्रभारी मनोहर चंद, उप निरीक्षक रुचिका चौहान उप निरीक्षक दीपक चौहान, राकेश बोरा, कांस्टेबल कैलाश परिहार, कांस्टेबल नरेश चौहान, कांस्टेबल संजय सिंह, कांस्टेबल सुमित कुमार,के अलावा तमाम पुलिस फोर्स और सशक्त सीमा बल फोर्स के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675