Share This Story !
काशीपुर। 4 अप्रैल 2024 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रुद्रपुर में चुनावी दौरे को मात्र औपचारिकता ही बताई। यहां काशीपुर स्थानीय गौड़ सभा में नैनीताल लोकसभा क्षेत्र से सांसद प्रत्याशी प्रकाश जोशी के चुनावी कार्यालय शुभारंभ मौके पर कांग्रेस एआईसीसी सदस्य एवं प्रदेश महासचिव अनुपम शर्मा ने कहा कि रुद्रपुर पहुंचने पर नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस का बखान करने के अलावा कुछ नहीं किया। उत्तराखंड की जनता के जो ज्वलन्त प्रश्न थे उन पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक बार फिर से पूरी तरह से मौन रहे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने चुनावी भाषण में केवल कांग्रेस पार्टी और उसके नेताओं पर व्यक्तिगत हमले करने तथा जनता को एक बार फिर प्रधानमंत्री ने अपने लच्छेदार भाषणों से बरगलाने के अलावा कुछ नहीं किया। प्रदेश महासचिव अनुपम शर्मा ने कहा कि आज एक बार फिर उत्तराखंड की जनता को उम्मीद थी कि वे रुद्रपुर में उत्तराखंड की बेटी अंकिता भंडारी के जघन्य हत्याकांड पर कुछ वोले पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए संवेदना के दो शब्द तक नही बोले तथा हत्याकांड में शामिल भाजपा के वीआईपी नेता का नाम खोलते, उन्होंने कहा कि आज प्रदेश का युवा सेना में भर्ती होने की बाट जोह रहे बेरोजगार नौजवानों के भविष्य को चौपट करने वाली अग्निवीर योजना पर कुछ बोलते! राज्य में हुए भर्ती घोटालों तथा राज्य से लगातार हो रहे पलायन पर अपना मुंह खोलते परन्तु उन्होंने अपने भाषणों से केवल राज्य की महिलाओं,बेरोजगार नौजवानों तथा गरीब जनता का अपमान ही किया। रुद्रपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दौरा मात्र हवा हवाई साबित रहा।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675