Share This Story !

काशीपुर। 13 मई 2024 आय प्रमाण पत्र बनाने के एवज में हल्का पटवारी ने मांगे 5 हज़ार रुपए रुपए देने का विरोध करने पर वकील के असिस्टेंट से गाली गलौज तथा मारपीट कर जाति सूचक शब्दो का प्रयोग करने के मामले में गुस्साए वकीलों ने कोतवाली में तहरीर सौंफ का कार्यवाही करने की गुहार लगाई है। बतादे कि कुण्डा थानांतर्गत ग्राम भरतपुर निवासी शिवओम पुत्र शंकर सिंह ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह तहसील परिसर काशीपुर में सतपाल सिंह बल एडवोकेट के चैम्बर पर मुंशी का कार्य करता है। उसने बताया कि उसके पास गांव के विनोद कुमार पुत्र रामस्वरूप आये और कहने लगे कि आप मेरा आय प्रमाण पत्र बनवा दो।

उसने बताया कि उसे आय प्रमाण पत्र बनवाने की जानकारी नहीं है, जिस पर उसने विनोद कुमार से समस्त कागजात आदि लेकर आय प्रमाण पत्र का आवेदन कर दिया। तथा पत्रावली आख्या हेतु क्षेत्र के लेखपाल के पास चली गयी। काफी दिन बीतने पर भी उक्त लेखपाल द्वारा अपनी आख्या नहीं दी गयी तथा ऑफलाईन ऑनलाईन कहकर टाल मटोल करने लगा उसने बताया कि उक्त लेखपाल से सम्पर्क किया तो उसने कहा कि आप मुझे 5 हजार रुपये दिलवा दो तभी मैं इस आय प्रमाण पत्र पर आख्या दूंगा। उसने रिपोर्ट में यह भी बताया कि उसके द्वारा हल्का पटवारी से मना करने पर उक्त लेखपाल ने स्वयं आवेदनकर्ता विनोद कुमार से सम्पर्क कर 5 हजार रुपये रिश्वत मांगी लेकिन पटवारी द्वारा ₹5000 की रिश्वत मांगने पर पटवारी को ₹5000 दे दिए जाएं या नहीं इसके लिए विनोद कुमार ने उससे पूछा जिस पर विनोद कुमार से रिश्वत देने को मना कर दिया। जिससे चिड़कर उक्त पटवारी सोमवार को दोपहर लगभग ढाई बजे जब वह अपने सीनियर वकील के चैम्बर पर बैठा था तभी उक्त लेखपाल चैम्बर पर आ धमका और जातिसूचक गाली-गलौच करते हुए लात घूसों से मारना पीटना शुरू कर दिया। शोर सुनकर सीनियर अधिवक्ता सतपाल सिंह बल व आसपास के काफी लोग आ गये जिन्होनें बामुशकिल बचाया। जाते जाते उक्त लेखपाल ने धमकी दी कि तुझे तहसील में काम करना है तो हमारी सारी बातें माननी पड़ेगी वरना इस तहसील में तेरी कोई फाईल पास नहीं होने दूंगा और फिर भी नहीं माना तो तुझे जान से मरवा दूंगा।पुलिस ने तहरीर रिसीव कर जांच शुरू कर दी है।

By Ali Akbar

संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र

मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713 सम्पर्क सूत्र– 99279 76675

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *