Share This Story !
काशीपुर 14 मई 2024 लाखों रुपए की अवैध खैर की लकड़ियां जंगल से काटकर ट्रैक्टर ट्राली से ले जाते पुलिस ने मुखबिर खास की सूचना पर घेराबंदी कर पकड़ लिया। जब ट्रैक्टर ट्राली की तलाशी ली तो ट्राली में अवैध रूप से जंगल से काटकर खैर की लकड़ियां भरी हुई थी। पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली को हिरासत में लेकर सीज कर दिया है। जबकि 156 नग खैर की लकड़ियां जंगल की बरामद कर वन विभाग की चौकी करणपुर सुरक्षित रखी गई है।जानकारी देते हुए कुंडा थाना प्रभारी निरीक्षक विक्रम राठौर ने बताया सोमवार रात्रि में सूचना दी की कुछ लोग जंगल से अवैध रूप से खैर की लकड़ियां काटकर कुछ लड़कियां जंगल में एक गड्ढा खोदकर तिरपाल से ढककर रका हैं तथा कुछ खैर की अवैध लड़कियां से भरा कैंटर मुरादाबाद ले जाया जा रही हैं।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने मुखबिर की बात पर विश्वास करते हुए रात्रि करीब 11:30 बजे भरतपुर गांव के पास पुलिस टीम के साथ प्रभारी निरीक्षक कुंडा विक्रम राठौर उप निरीक्षक होशियार सिंह चौकी प्रभारी गड़ी नेगी वरिष्ठ उप निरीक्षक दीपक चौहान, हमराही का. संजय कुमार sog कांस्टेबल कुलदीप सिंह, प्रवीण कुमार के साथ मौके पर गये तो पुलिस को आता देख कर कैंटर संख्या UP 22 BT 3937 का चालक व तीन अन्य लोग मौके से फरार हो गए कैंटर को देखा तो कैंटर में 70 नग अवैध खैर की लकड़ियों से भरा हुआ था।
उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त एक बहुत बड़ा खड्डा खोदकर तिरपाल डालकर अवैध खेर की लकड़ियाँ छुपाई गई थी मौके पर जाकर वन विभाग की टीम को मोके पर बुलाकर एक साथ सर्च अभियान चलाकर 86 नग खेर की लकड़ियां बरामद की गई। जिन्हें ट्रैक्टर ट्राली मंगाकर वन विभाग की चौकी करनपुर में सुरक्षा की दृष्टि से रखवाई गई कुल बरामद 156 नग अवैध खेर की लकड़ियों के संबंध में अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। कैंटर व बारामदा खेर की लकड़ी तस्कर के तलाश की जा रही है।पकड़ने वाली पुलिस टीम में
प्रभारी निरीक्षक कुंडा विक्रम राठौर,उप निरीक्षक होशियार सिंह,अपर उप निरीक्षक दीपक चौहान,का. संजय कुमार थाना कुंडा,sog कांस्टेबल कुलदीप सिंह,sog कांस्टेबल प्रवीण कुमार आदि शामिल रहे।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675