Share This Story !

काशीपुर। 9 जून 2024 कोतवाली पुलिस ने पूर्व में हुई मोबाइल की दुकान में चोरी की घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर दुकान से चोरी किए गए करीब 8 मोबाइल फोन बरामद किए हैं।अभी चार आरोपी फरार हैं जिन्हें पकड़ने के लिए पुलिस दविश दे रही है। घटना का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक अभय सिंह ने बताया कि विगत दिनों मुख्य बाजार काशीपुर न्यू मोबाइल वर्ल्ड शॉप का अज्ञात व्यक्तियों ने सटर तोड़कर दुकान में रखें करीब 32 मोबाइल फोन चोरी कर चोर फरार हो गए थे। उन्होंने बताया कि पुलिस ने चोरी की घटना का खुलासा करने को लेकर दो अलग-अलग टीमो का गठन किया था। पुलिस टीम के द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुये सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन किया गया तथा दुसरी टीम के द्वारा पतारसी एंव सुरागरसी कर मुखविर मामूर किये गये तथा पुलिस टीम के द्वारा हरियाणा , पंजाब ,चण्डीगढ में दौराने पतारसी एंव सुरागरसी घो़ड़ा हसन गैंग का नाम प्रकाश में आया।

उन्होंने बताया कि पुलिस टीम में वरिष्ठ उप निरीक्षक सतीश कुमार शर्मा एंव चौकी प्रभारी बासफौड़ान उ0नि0 सुनील सुतेड़ी के द्वारा चण्डीगढ़ में घोड़ा हसन गैंंग के सदस्य की पतारसी एंव सुरागरसी कर प्रकाश में आया कि घोड़ा हसन गैंग के सदस्य जो अपना ठिकाना बदलते रहते है। तथा इस समय दिल्ली ख्याला में वर्मा के मकान में किराये पर रह रहे है। पुलिस टीम के द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुये दिल्ली ख्याला से अभियुक्त गण अन्जय आदि को गिरफतार किया गया तथा इनके कब्जे से चोरी के मोबाइल व आला नकब बरामद किया गया।अभियुक्त गणों के द्वारा पूछताछ मेें बताया गया कि उनके द्वारा चोरी करने से पूर्व उस क्षेत्र की रैंकी की जाती हैै फिर कुछ दिनों के बाद उसी दुकान में आकर दुकान के आगे चादर लगाकर शटर को बीच से काट कर लोहे की रॉड से उठाकर एक व्यक्ति को दुकान के अन्दर घुसाकर दुकान से मोबाइल चोरी करते है और मोबाइल के डिब्बे वहीं फैंक देते है उसके उपरान्त मोबाइलों को नेपाल में बेच देते है। आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में अपना नामअन्जय कुमार कुशवाहा पुत्र कपिल देव मेहतो नि0 ग्राम बिसुनपु कस्बाटोल थाना झरोखर जिला मोतिहारी पूर्वी चम्पारन ( बिहार ) तथा दीपू कुशवाहा पुत्र सोनालाल मेहतो निवासी ग्राम अमोहा थाना कलइ्रया जिला बारा जिला देवीपुर ( नेपाल )बताया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से08 अदद मोबाइल विभिन्न कम्पनियों के तथा आला नकब दो लोहे की रॉड,एक लोहे का कटर आदि सामान बरामद किया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक आशुतोश कुमार सिंह,व0उ0नि0 सतीश कुमार शर्मा,उ0नि0 सुनील सुतेड़ी, उ0नि0 श्री प्रकाश चन्द्र – एसओजी काशीपुर,का0 प्रेम कनवाल, का0 रमेश पाण्डेय,का अनिल कुमार, का0 कुलदीप सिंह – एसओजी काशीपुर,का0 प्रणीण गोस्वामी – एसओजी काशीपुर,का0 कैलाश तोमक्याल -एसओजी काशीपुर आदि शामिल रहे।

By Ali Akbar

संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र

मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713 सम्पर्क सूत्र– 99279 76675

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *