Share This Story !
रिपोर्ट अली अकबर
काशीपुर 24 नवंबर 2020 वन विभाग की टीम ने जैतपुर वन क्षेत्र से हिरण के मीट को पकड़ा है जबकि आरोपी मौके से फरार हो गया है बता दें कि बीती शाम मुखबिर खास में क्षेत्राधिकारी किशन शाही को सूचना दी कि कोई व्यक्ति जैतपुर वन में हिरण का मीट बना रहे हैं मुखबिर खास की सूचना पर विश्वास करते हुए वन क्षेत्राधिकारी किशन शाही वन दरोगा ओमप्रकाश वन दरोगा गणेश चतुर वन आरक्षी सर्वजीत तथा सुरेश आदि वन विभाग की टीम ने घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ने का प्रयास किया परंतु वह मौका देखकर मौके से फरार हो गया जबकि वन विभाग की टीम ने हिरण का करीब 5 किलो मीट को बरामद कर लिया है वन क्षेत्राधिकारी किशन शाही ने बताया की मीट का सैंपल जांच हेतु भेजा जा रहा है रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा कि मीट हिरण का है या किसी और जानवर का फिलहाल वन विभाग की टीम आरोपी की तलाश में जुटी है
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675