Share This Story !
5 din poorv ghar se choree hue traiktar ko pulis ne kisake paas se pakada,aakhir kya raha choree karane ka kaaran dekhie khaas riport
रिपोर्ट/ अली अकबर
काशीपुर। 16 जून 2024 पांच दिन पूर्व घर के आंगन से चोरी हुआ ट्रैक्टर पुलिस ने तलाश कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर आरोपियों के कब्जे से ट्रैक्टर बरामद कर आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया है। घटना का खुलासा कुंडा थाना में करते हुए एसपी क्राइम आईपीएस चंद्रशेखर गोड़के ने करते हुए बताया की 11 जून 2024 को गाड़ी नेगी निवासी धर्मवीर सिंह पुत्र जोहर सिंह के घर के आंगन में खड़े ट्रैक्टर को अज्ञात चोर चोरी कर फरार हो गए थे पुलिस ने चोरी हुए ट्रैक्टर के खुलासे को लेकर पुलिस अधीक्षक अभय सिंह पुलिस क्षेत्रा अधिकारी अनुषा बडोला ने चोरी की घटना का खुलासा करने को लेकर टीमों का गठन किया। पुलिस टीम द्वारा लगभग 50 से अधिक सी०सी०टी०वी कैमरो को चैक किया। ट्रैक्टर चोरी करने वाले संदिग्ध व्यक्तियो का हुलिया नोट किया, सी०सी०टी०वी० कैमरो में दिखे हुलिये के व्यक्तियों की सुरागरसी-पतारसी की गयी।
तथा रात्रि में मुखविर खास की सूचना पर नादेही चौराहे से जाफरपुर की ओर एक किलोमीटर की दूरी पर नहर किनारे पर उक्त अभियोग से सम्बन्धित चोरी हुये वादी के ट्रैक्टर को अभियुक्त जगपाल सिंह उर्फ कलुआ पुत्र पान सिंह निवासी गढीनेगी तथा देवेन्द्र सिंह पुत्र चेतराम निवासी ग्राम सुआबाला थाना अफजलगढ जिला बिजनौर उ0प्र0 एवं अनुज कुमार पुत्र चेतराम निवासी ग्राम सुवावाला थाना अफजलगढ जिला बिजनौर उ0प्र0 के कब्जे से उपरोक्त चोरी किया गया ट्रैक्टर बरामद हुआ। पुलिस पूछताछ में अभियुक्त गण द्वारा उक्त ट्रैक्टर को दिनांक 12-06-2024 की रात्रि समय लगभग 1.30 बजे ग्राम गदीनेगी से चोरी किया था। जिसको उन्होंने पतरामपुर के जंगल में छुपाकर रखना बताया गया, तथा अभियुक्तगण की निशादेही पर पतरामपुर के जंगल से उपरोक्त ट्रैक्टर को बरामद किया। मेरी जानकारी के अनुसार यह भी ज्ञात हुआ है कि मुकदमा वादी धर्मवीर सिंह पुत्र जोहर सिंह निवासी गदीनेगी तथा अभियुक्त जगपाल सिंह उर्फ कलुआ पुत्र पान सिंह निवासी गढीनेगी, के द्वारा एक ट्रैक्टर पार्टनरशिप में खरीदा गया था जिसमें अभियुक्त जसपाल सिंह की 60 हज़ार रूपये की पार्टनरी थी। इसके अलावा अभियुक्त ने एक बैंक का चेक धर्मवीर सिंह को दे रखा था। और अभियुक्त ट्रैक्टर को चलता था ड्राइविंग के रुपए अलग से मिलते थे जो इनकम होती थी वह आपस में बांट लेते थे। धर्मवीर सिंह के द्वारा उसे ट्रैक्टर चलाने से मना कर दिया गया था और जो उसकी पार्टनरेरी में ट्रैक्टर था वह भी धर्मवीर सिंह ने अपने पास ही रख लिया था इसके अलावा जो उसका एक चेक था वह भी धर्मवीर सिंह के पास ही था जिसे वह वापस मांग रहा था धर्मवीर सिंह के द्वारा उसका चेक वापस नहीं देने से नाराज होकर अभियुक्त जगपाल सिंह उर्फ कलुआ निवासी गड़ीनेगी ने अपना पार्टनरी वाला ट्रैक्टर चोरी करने की योजना बनाई परंतु उस दिन वह ट्रैक्टर मिस्त्री के पास ठीक होने के लिए गया हुआ था और मौके पर दूसरा ट्रैक्टर खड़ा हुआ था उसने वही ट्रैक्टर चोरी कर लिया ।अभियुक्त गणों को माननीय न्यायालय में पेश किया गया है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक विक्रम सिंह राठौर, उप निरीक्षक होशियार सिंह, उपनिरीक्षक कैलाश सिंह देव,कानि 0762 जितेन्द्र सिंह चौहान आदि शामिल रहे।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675