Share This Story !
रिपोर्ट अली अकबर
धारचूला 24 नवंबर 2020 भारत नेपाल को जोड़ने वाला अन्तर्राष्ट्रीय झुला पुल फिर खोला गया ।
पुल को खोलने का मुख्य कारण नेपाल के लोग जो माइग्रेशन के लिए 6 माह के लिए उच्च हिमालय क्षेत्र के दारमा व्यास घाटी में जाते है ।जहा पर इनके द्वारा खेती कर अपनी आजीविका चलाते है ।
अब उच्च हिमालय क्षेत्र में बर्फ बारी होने चलते यह प्रवासी अपने घरों को लोटने लगे है ।
इसके साथ ही आज दोनों देशों की सहमति के बाद पुल को 9घंटे के लिए खोला गया है ।जिसके साथ ही नेपाल की ओर से हजारों कि संख्या में नेपाली नागरिक खरीददारी के लिए धारचूला पहुंचे ।जिससे भारतीय बाज़ार में रौनक देखने को मिली है ।
इसी के साथ थल निवासी दूल्हा कुंदन सिंह बारातियों के साथ धारचूला पहुंचे ।दूल्हे के भाई ने बताया कि आज पुल खुलने से हम भाई की शादी के लिए यह पहुंचे है और साथ ही दोनों देशों के रिश्तों को मजबूती बने रहे इसलिए आज हम यहां अपने भाई के लिए दुल्हन लेने आए है ।
वहीं व्यापार संघ के अध्यक्ष भूपेंद्र थापा ने बताया कि दोनों देशों की सहमति से आज पुल खोला गया है जिससे आज बाज़ार में रौनक देखने को मिली है ।हम भारत सरकार व नेपाल सरकार से अनुरोध करते है कि पुल को इसी तरह नियमित खोला जाए जिससे दोनों देशों में व्यापार प्रभावित ना हो
लीला बनंग्याल ने बताया कि भारत नेपाल को जोड़ने वाला अन्तर्राष्ट्रीय झुला पुल को जैसे आज खोला गया है उसी तरह नियमित खोला जाए जिससे दोनों देशों के रोटी रोजी तथा रिश्तों को कायम रखा जाए
एसएसबी के निरीक्षक बी एन पाण्डेय ने बताया के भारत नेपाल को जोड़ने वाला यह पुल माइग्रेशन से वापस आ रहे लोगों के लिए खोला गया है जिसके साथ है हजारों की संख्या में नेपाल से नेपाली नागरिक खरीददारी के लिए धारचूला पहुंचे है ।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675