Share This Story !
रिपोर्ट अली अकबर
लालकुआं :- लालकुआं पहुंचे कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने प्रदेश की भाजपा सरकार को घेरते हुए कहा कि कर्मकार कल्याण बोर्ड में गड़बड़ी मामले न्यायिक जांच होनी चाहिए ताकि भाजपा का असली चेहरा लोगों के सामने आ सके। यहां हल्दूचौड़ स्थित पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल के आवास पर पहुंचे कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने आयोजित प्रेस वार्ता में त्रिवेंद्र सरकार को घोटालेबाज सरकार करार देते हुए कहा कि कर्मकार कल्याण बोर्ड में चार सौ करोड़ का घोटाला समाने आया है जिसमें राज्य सरकार की आंतरिक जांच में बात सामने आ रही है कि खरीद-फरोख्त में अनियमितता या गड़बड़ी हुई है ।
उन्होंने कहा कि यह गरीबों का पैसा है श्रमिकों के मन में आशंका है कि उनके पैसे का दुरुपयोग हुआ है उन्होंने कहा कि कांग्रेस के समय में बोर्ड में पंजीकरण का काम शुरू हुआ। उनके समय दो लाख लोग पंजीकृत हुए थे जिसमें श्रमिकों को स्वस्थ, बच्चों की पढ़ाई, शौचालय निर्माण आदि के लिए राशि मिलती है उनकी सरकार बोर्ड में ढाई सौ करोड़ छोड़कर गई थी उन्होंने पुरे मामले की न्यायिक जांच की मांग की है साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को सीधे-सीधे घोटालेबाज बताया ।
उन्होंने बिजली, पानी प्रदेश की जनता को दिल्ली की तर्ज पर निशुल्क देने वाले बयान को अपना व्यक्तिगत बताया इसमें उन्होंने कहा कि उनके द्वारा कई मेगा प्लांट बिजली के साथ साथ वाटर प्लांट भी लगाए हैं जिसके तहत प्रदेशवासियों को निशुल्क बिजली पानी देने की बात कही।उन्होंने कहा कि वे बागियों की वापसी के बिल्कुल भी पक्ष में नहीं हैं तथा पहले बागी नेताओ को सार्वजनिक रूप से प्रदेश की जनता से माफी मांगनी चाहिए तब कहीं वापसी की सोचें।
उन्होंने कहा कि भाजपा चुनाव के समय बोमबडिंग की पोलिसी पर काम कर जनता को गुमराह करने का काम करती है पर जनता सब समझ चुकी है और इस बार के विधानसभा ,चुनाव में भाजपा को करारी हार का सामना करना पड़ेगा उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस पार्टी मैं किसी तरह का कलह नही है उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी एक इमारत है जो अलग अलग ईटों पत्थरों से बनाई गई है उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी मैं सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं अपने अपने आभांमडल है और सभी मिलकर कांग्रेस को मजबूत करने काम कर रहे है उन्होंने कहा कि 2022 कांग्रेस का है क्योंकि वर्तमान भाजपा की सरकार द्वारा प्रदेश के विकास के लिए कुछ नहीं किया गया है और ऐसे में 2022में प्रदेश कि जनता प्रदेश कि सत्ता कांग्रेस को सौंपने जा रहीं है जिससे प्रदेश विकास कि और अग्रसर हो सकें। उन्होंने कहा कि 2022 के विधानसभा चुनाव में उनका सीधे सीधे मुकबला भाजपा से है ।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675