Share This Story !
काशीपुर। 5 जुलाई 2024 पेपर लीक मामले को लेकर केंद्र सरकार सदन में विपक्ष के सवालों पर चर्चा करने से कतरा रही है केंद्र सरकार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है यह बात प्रेस को जारी अपने बयानों में एआईसीसी सदस्य व प्रदेश कांग्रेस महासचिव अनुपम शर्मा ने कही और कहा कि नीट पेपर लीक होने से केंद्र सरकार घबराई हुई है।
इसलिए सदन में विपक्ष के सवालों पर चर्चा नहीं करा रही इस बहज से इधर उधर की बात करते हुए जबाव देने से बच रही है। उन्होंने कहा कि सरकार युवाओं के भविष्य के साथ कुठाराघात कर रही है और जिम्मेवारियों से भाग रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ठेकेदारी प्रथा को बढ़़ावा दे रही है। सरकारी विभागों के खाली पदो पर कोई नियुक्ति नहीं की जा रही जिससे बेरोजगारी की समस्या काफी विकराल हो रही है। उन्होंने कहा कि सरकार की कथनी करनी में काफी अंतर है जिसका खामियाजा प्रदेश के नौजवान भुगत रहे है। कांग्रेस रोजगार के मुद्दे को लेकर मुखर होकर सड़क से सदन तक आवाज उठाएगी।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675