Share This Story !
काशीपुर।13 अगस्त 2024 ग्राम पंचायत चुनाव नजदीक आता देख जन प्रतिनिधि सतर्क हो गए हैं। बता दे की 25 अक्टूबर 2024 को ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधानों का कार्यकाल पूरा हो रहा है। पंचायत चुनाव नजदीक आता देख ग्राम पंचायत में प्रधान पद के उम्मीदवारों की तैयारी शुरू हो गई हैं।
बता दे कि ग्राम पंचायत बसई इस्लामनगर में ग्राम प्रधान पद पर अपनी दावेदारी पेश करते हुए पूर्व जिला पंचायत सदस्य ताहिर चौधरी ने एक बैठक का आयोजन अपने निवास स्थान पर किया ग्राम सभा की सम्मानित जनता से उन्होंने ग्राम प्रधान पद पर चुनाव लड़ाई जाने का आग्रह किया है।पूर्व जिला पंचायत सदस्य ताहिर चौधरी ने अपनी बात रखते हुए कहा कि वह पिछली बार भी ग्राम पंचायत प्रधान पद पर चुनाव लड़ चुके हैं कुछ कमियों के कारण वह चुनाव हार गए थे। वह उन कमियों को दोहराना नहीं चाहते उन्होंने कहा कि अगर उनके द्वारा कोई गलती या खाता हो गई हो तो वह सम्मानित जनता से माफी चाहते हैं। उन्होंने कहा कि वह पैसा कमाने के लिए ग्राम प्रधान बनना नहीं चाहते बल्कि ग्राम पंचायत के विकास के लिए चुनाव लड़ेंगे उन्होंने कहा कि अगर उन पर जानता ने विश्वास करके ग्राम प्रधान बनाया तो वह ग्राम पंचायत में विकास की गंगा बहा देंगे। उन्होंने कहा कि आज ग्राम पंचायत की दुर्दशा किसी से छुपी हुई नहीं है।ग्राम पंचायत का मुख्य मार्ग बिल्कुल खराब है। ग्राम पंचायत में ऐसी दर्जनों विधवाएं हैं जिनको सरकार से मिलने वाली पेंशन तक नहीं मिल पा रही। वही ऐसी दर्जनों महिलाएं और बुजुर्ग लोग हैं जो वृद्धावस्था पेंशन से महरूम है। उन्होंने सभी आम जनता से अपील करते हुए कहा कि वह उन्हें एक बार ग्राम प्रधान बनाए वह ग्राम पंचायत में विकास की नहरे बहा देंगे।बैठक में नबी जान शाह, हाजी शराफत हुसैन,आजाद पधान, इंतजार हुसैन,फारूक चौधरी, फिदा हुसैन,मोहम्मद हामिद,सलीम अहमद, डॉक्टर इकरार हुसैन, भूरा, कलवे अली,मोहम्मद राजा, सिफ्ते हसन, मोहम्मद उमर,शकील अहमद, के अलावा तमाम ग्रामीण मौजूद।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675