Share This Story !
काशीपुर।17 अगस्त 2024 कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के सेमिनार हॉल में 31 वर्षीय पोस्ट ग्रेजुएट रेजिडेंट महिला डॉक्टर के साथ 8/9 अगस्त की रात को कथित तौर पर बर्बरता पूर्वक बलात्कार के बाद हुई हत्या का विरोध प्रदर्शन आज संपूर्ण देश में किया जा रहा है।देश के सभी डॉक्टर्स व मेडिकल स्टाफ की 24 घण्टे की देशव्यापी हड़ताल आज से देशभर में जारी हो रही हैं। काशीपुर में भी बीती शाम आईएमए के बैनर तले कैंडल मार्च निकाला गया।कैंडल मार्च में आईएमए से जुड़े सभी डॉक्टर्स के साथ सामाजिक कार्यकर्ता भी सामिल हुए और आरोपियों को फांसी की सजा दिलाए जाने की मांग की।
बता दे कि देशभर मे कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात महिला डॉक्टर्स के साथ हुई रेप और हत्या के बाद देश में बवाल मचा हुआ है। देशभर में विरोध के साथ डॉक्टरो ने ओपीडी बहिष्कार किया है काशीपुर में देर शाम कैंडल मार्च निकाला गया। इस दौरान सभी ने एक आवाज बुलन्द कर आरोपियों को फांसी दिए जाने की मांग की हैं।
सभी ने भारत सरकार से अपील करते हुए आरोपियों को कठौर सजा दिलाए जाने की मांग की है। मेडिकल से संबंधित कर्मचारियों और डॉक्टरों को केंद्र की भांति सुरक्षा दिए जाने की मांग की। सबने कहा कि इस कुकृत्य से जाहिर होता है कि धरती पर भगवान का रूप माने जाने वाले ही सुरक्षित नहीं है।विरोध के चलते निकाला गया कैंडल मार्च रामनगर रोड स्थित श्री रामलीला मैदान से शुरू होकर महाराणा प्रताप चौक से होते हुए पोस्ट ऑफिस रोड होते हुए वापस महाराणा प्रताप चौक से होते हुए वापस रामलीला मैदान पहुंचकर समाप्त हुआ।
कैंडल मार्च में डॉ. अरविंद शर्मा, रवि सिंघल, डॉ. इला मेहरोत्रा, डॉ. बीएम गोयल, डॉ. असीम मेहरोत्रा, डॉ. बीना जोशी, डॉ. अभिषेक सर्राफ, डॉ. ईश्वर पैगिया, सूरज अरोरा, डॉ. अमरजीत साहनी, डॉ. एसपी गुप्ता, डॉ. भारत भूषण, दीपक बाली, चिम्मनलाल छाबड़ा, गगन कांबोज, सनत पैगिया एडवोकेट, विपिन अग्रवाल एडवोकेट, संदीप सहगल, इंदुमान, राजीव घई, चक्रेश जैन, आशीष शर्मा ‘खुट्टू’, अरुण मेहरोत्रा, वैभव भारद्वाज, दक्ष भारद्वाज, निमिष राजपूत, इशांक सेतिया, राजेंद्र माहेश्वरी, बिल्लू तोमर, सपन कुमार, उत्कर्ष सारस्वत, शिवम कुमार, हिमांशु शर्मा आदि शामिल थे।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675