Share This Story !

काशीपुर। 17 अगस्त 2024 अब घुटना बदलने हुआ आसान अब आपको घुटना बदलवाने के लिए दिल्ली मेरठ या अन्य प्रदेश में जाने की जरूरत नहीं क्योंकि अब रोबोटिक सर्जरी से घुटना प्रत्यारोपण आपके अपने शहर काशीपुर में यह सुविधा चालू हो गई है। जी हां केविआर हॉस्पिटल काशीपुर के हड्डी एवं जोड़ रोग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉक्टर तरुण सोलंकी द्वारा काशीपुर ही नहीं पूरे उत्तराखंड का पहला रोबोटिक KNEE रिप्लेसमेंट का सेटअप काशीपुर में लाया गया है।

जो की अपने आप में एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। इस तरह के रोबोटिक घुटना प्रत्यारोपण के सेटअप अभी भारत में भी बहुत काम जगह ही उपलब्ध है। यह एक FULLY EQUIPED रोबोट है जिससे घुटना प्रत्यारोपण करवाने वाले पेशेंट्स को यह निम्न फायदे होंगे।

जैसे

* कम दर्द और छोटे चीरे से ऑपरेशन,

* हॉस्पिटल से जल्दी छुट्टी

• बेहतर और सटीक इम्प्लांट फिटिंग

• कम रक्त स्राव, कम संक्रमण का खतरा

* प्राकृतिक घुटनो का एहसास

इम्प्लांट की बेहतर और लम्बी आयु

* अंतराष्ट्रीय मानक के इम्प्लांट

  • रोबोटिक सर्जरी से पेशेंट की रिकवरी बहुत तेजी से होगी एवं घुटना बदलवाने के बाद बहुत जी जल्द सामान्य जीवन जिया जा सकेगा।

केविआर हॉस्पिटल में रोबोटिक सेटअप का अनावरण बाजपुर रोड़ स्थित एक होटल में मुख्य अतिथि श्री लक्ष्य सैन (बैडमिंटन के जाने माने नाम जिन्होंने भारत का नाम ओलिंपिक पदक जीतकर गोर्वान्तरित किया है) द्वारा किया गया।

इस कार्यक्रम में चंद्रेश यादव आईएएस, पर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा, पूर्व विधायक शैलेन्द्र मोहन सिंघल, बी एस मनकोटी सचिव उत्तराखंड बैडमिंटन एसोसिएशन, अजय प्रताप सिंह, दीपक बाली, राम मल्होत्रा, श्रीमति उषा चौधरी, आशीष गुप्ता, गुरविंदर सिंह चंडोक, मनोज जोशी,संदीप सहगल,डीके सैन, श्रीमती निर्मला सैन, बांके गोयनका (डायरेक्टर पशुपति ग्रुप), विजय सोलंकी (डायरेक्टर केविआर हॉस्पिटल), डॉक्टर के के अग्रवाल (डायरेक्टर केविआर हॉस्पिटल), डॉक्टर आरके सर्राफ (डायरेक्टर केविआर हॉस्पिटल), डॉक्टर तरुण सोलंक, डॉक्टर अभिषेक सर्राफ, डॉक्टर कुशाल अग्रवाल, डॉक्टर रिची सोलंकी, डॉक्टर कनिच्छा अग्रवाल सर्राफ, डॉक्टर नयना अग्रवाल, डॉक्टर शुभम अग्रवाल, डॉक्टर अशवत वेंकटरमन, डॉक्टर बलवंत सिंह, डॉक्टर सद्दाम हुसैन, डॉक्टर संदीप कुमार, डॉक्टर रोहिणी सोनी, डॉक्टर अनूप कुमार, डॉक्टर चेतन रेड्डी, डॉक्टर नधीर केऍम, डॉक्टर मीनल अग्रवाल, डॉक्टर भारत भूषण, अनुराग सोलंकी, शौर्य सोलंक, नितिन अग्रवाल, मयंक अग्रवाल व काशीपुर के गणमान्य व्यक्ति इस रोबोटिक इनोग्रेशन के प्रोग्राम में सहभागी बने।

By Ali Akbar

संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र

मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713 सम्पर्क सूत्र– 99279 76675

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *