Share This Story !
जसपुर।18 अगस्त 2024 प्रधानमंत्री सड़क योजना के द्वारा करोड़ रूपयो की लागत से बनाई गई 5 किलोमीटर की सड़क 1 वर्ष में ही टूट कर गड्डो में तफदील हो गई। ठेकेदार से मिलकर अधिकारियों ने सरकारी धन का किस तरह से बंदर बात किया है इसका सीधा उदाहरण सड़क के रूप में देखने को मिल रहा है जिससे ग्रामीण में काफी नाराजगी नजर आ रही है ग्रामीणों ने सड़क निर्माण कार्य कराए जाने को लेकर धरना प्रदर्शन किया है। बता दे कि हल्दुआ साहू बाबरखेड़ा लिक मार्ग निर्माण को लेकर ग्राम हल्दुआ साहू श्याम नगर बवारखेड़ा के ग्रामीणों ने हल्दुआ टोल प्लाजा पर धरना प्रदर्शन कर रोश व्यक्त किया।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि यह लिंक मार्ग लगभग 5 किलोमीटर लंबा है जो प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत वर्ष 2020 में निर्मित किया गया था। ग्रामीणों ने कहा कि सड़क मानकों के अनुरूप नही बनने के कारण 2 वर्ष पूरे भी नहीं कर पाए और पहले ही पूरी सड़क ध्वस्त हो गई। उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण कार्य ठेकेदार के द्वारा कराया गया जिसमें अधिकारियों और कर्मचारियों की मिली भगत से घटिया सामग्री लगाकर सड़क का निर्माण कार्य किया गया इस मामले में ग्रामीणों ने जिस समय सड़क बन रही थी उसे समय भी अधिकारियों को पत्र लिखकर अवगत कराया गया था परंतु ठेकेदार के मिली भगत होने के कारण किसी ने भी कोई सुनवाई नहीं की जिसका नतीजा यह है कि प्रधानमंत्री सड़क योजना से मनाई गई सड़क 2 वर्ष होने से पहले ही जगह-जगह से टूट गई और आज सड़क गढ़ों में तब्दील हो गई है। ग्रामीणों ने कहा कि सड़क 1 साल के भीतरी खस्ता हालत में हो गई बार-बार शिकायतें भेजने और मीडिया में प्रकाशित करने के बावजूद वर्ष 2022 में उक्त सड़क की मरम्मत कराई गई। केवल पैचिंग लगाकर छोड़ दिया गया। पिछले 2 साल से हम इस खस्ता सड़क का सामना कर रहे हैं जिससे आम जनमानस को स्थाई निवासियों को बहुत सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बच्चे बुजुर्ग और महिलाओं को स्कूल जाने में और अपने दैनिक कार्यों को करने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बरसात के दिनों में बड़े-बड़े गढ़ों में पानी भर जाने के कारण दुर्घटनाओं का खतरा बना हुआ है ग्रामीणों ने यह भी कहा की टोल प्लाजा से बचने के लिए भारी वाहन इस सड़क का इस्तेमाल कर रहे हैं जिससे इस सड़क का एक टूटने का मुख्य कारण भी है ग्रामीणों ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश सरकार जानबूझकर हमारे गांव की सड़क को बनाने की अनदेखी कर रही है जबकि आसपास के क्षेत्र में लगभग सभी गांव की सड़क लोक निर्माण विभाग द्वारा बना दी गई है।इस सड़क पर बेरिगेटिंग लगाकर भारी वाहनों का आवागमन रोक लगाई जाए और दूसरा इस सड़क का पुनर्निर्माण कराया जाय तभी ग्रामीण इस धरना प्रदर्शन को खत्म करेंगे। धरना प्रदर्शन में सौरभ खुराना, सचिन खुराना, संदीप अरोड़ा, प्रिंस अरोरा, विकास वाल्मीकि, नीरज शर्मा, शिवम शर्मा, नरेश कुमार, यशपाल सिंह, शेर संधू, वैभव बतला, एवं तमाम लोग उपस्थित थे।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675