Share This Story !
काशीपुर। 18 अगस्त 2024 एक माह 18 दिन पूर्व हुई चोरी की घटना का खुलासा करते हुए पुलिस दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घर से चोरी हुए 65,000 हजार रूपए नकद,दो सोने के कंगन,दो सोने के झुमके, छः चांदी की अंगुठी, छः चांदी के बिच्छुवे,एक मोटरसाईकिल,एक स्कूटी, आदि सामान बरामत्कार आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया है। चोरी की घटना का खुलासा करते हुए कोतवाली प्रभारी आशुतोष कुमार सिंह ने बताया की 30 जून 2024 को सुनील कश्यप पुत्र हरिओम कश्यप निवासी मौहल्ला पक्काकोट काशीपुर जनपद ऊधमसिंह नगर द्वारा तहरीर देकर बताया था की 25 26 जून 2024 की रात्रि को अज्ञात चोरों के द्वारा घर का ताला तोड़कर नदी सोने चांदी के जेवरात चोरी कर फरार हो गए हैं।
उन्होंने बताया कि घटना के खुला से को लेकर पुलिस ने घटना स्थल के आसपास लगे लगभग 200-250 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज का अवलोकन किया गया जिसमें एक संदिग्ध मोटरसाइकिल पर दो संदिग्ध व्यक्ति प्रकाश में आये। मोटर साईकिल रजिस्ट्रेशन नम्बर UK06AK2197 के स्वामी से पूछताछ पर ज्ञात हुआ कि उसके द्वारा उक्त मोटरसाइकिल को ओएलएक्स पर 05 वर्ष पूर्व बेच दी थी। उन्होंने बताया कि इसी क्रम में अन्य 04 क्रेतागण / विक्रेतागण से उक्त मोटर साईकिल के सम्बन्ध में जानकारी करने पर अंकित मिश्रा उर्फ सोनू पुत्र राकेश निवासी भूरारानी रूद्रपुर ज्ञात हुआ ।
अभियुक्त अंकित मिश्रा उर्फ सोनू के सम्बन्ध में जानकारी ली गयी जो काफी दिन से अपने घर से फरार चल रहा था।जिसे पुलिस ने दिंनाक 17 अगस्त 2024 को कोतवाली काशीपुर के नौगजा मजार के पास चैकिंग के दौरान अभियुक्त अंकित मिश्रा उर्फ सोनू पुत्र राकेश निवासी भोजपुर पोस्ट शाहपुर खितौआ थाना कटरा जिला शाहजहापुर उ०प्र० तथा शुभम उर्फ आदित्य उर्फ नामदेव पुत्र रमेश निवासी 24 फुटा रोड दादरी थाना दादरी जिला गौतमबुद्ध नगर उ0प्र0 के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल तथा चोरी का माल बरामद किया गया। अभियुक्तगण शातिर किस्म के नकबजनी कर चोरी करते हैं, जिनके द्वारा पूर्व में भी कई बार चोरी की गयी है व चोरी के मामलों में जेल जा चुके है। प्रथम दृष्टया पूछताछ करने पर बताया कि हम दोनों जुआ व ऑनलाईन जुआ खेलने के आदि हैं जब हमारे पास पैसे खत्म हो जाते हैं तो घरों में चोरी करते हैं व चुराये हुये सामान को बेचकर ऑनलाईन जुआ खेलकर अपना शौक पूरा करते हैं।पुलिस ने अंकित मिश्रा से चोरी के 40,000 रुपये नकद, पीली धातु का एक कंगन, पीली धातु का एक झुमका, सफेद धातु के एक अगूठी, सफेद धातु के तीन बिछ्ये, व एक स्कूटी संख्या UK06AP1862 तथा शुभम उर्फ आदित्य उर्फ नामदेव से 25000 रुपये नकद, पीली धातु का एक कंगन, एक झुमका पीली धातु, सफेद धातु के एक जोडी बिछुये, सफेद धातु की तीन अंगुंठी तथा मो०सा० संख्या UK06AK2197 जो चोरी का सामान बेचकर प्राप्त धनराशि से खरीदी बरामद किए गए हैं। पुलिस टीम मे प्रभारी निरीक्षक आशुतोष कुमार सिंह,व०उ०नि० सतीश कुमार शर्मा,उ०नि० विपुल चन्द्र जोशी,अपर उ०नि० प्रकाश सिंह बोरा,कानि0 सीपी प्रेम सिंह कनवाल,कानि सीपी ईश्वर सिंह,एसपीओ माजिद,एसपीओ राहुल आदि शामिल रहे।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675