Share This Story !
मुरादाबाद/भोजपुर 14 सितंबर 2024 समाज के प्रति समाज सेवा कार्य करने वाली संस्था के अध्यक्ष तथा कार्यकर्ताओं ने संयुक्त अरब देश के अमीरात कि अबू धाबी जेल में बंद भारत मूल की निवासी शहजादी को 20 सितंबर के बाद होने वाली फांसी को रूकवाये जाने को लेकर भारत सरकार को पत्र लिखकर विदेश मंत्रालय द्वारा अति शीघ्र हस्तक्षेप कर फांसी रूकवाये जाने का आग्रह किया है। बता दे कि शाहीन ए हिंद ऑर्गनाइजेशन के अध्यक्ष मोहसिन अंसारी ने अपने साथियों के साथ चेयरमैन प्रतिनिधि अर्शलान अख्तर, सभासद इस्तेकार हुसैन, सभासद यासीन मलिक, सभासद मोहम्मद मुनाजिर सहित विचार किया कि 20 सितम्बर के बाद शहजादी को फांसी होने के मामले में भारत सरकार को पत्र लिखकर विदेश मंत्रालय के द्वारा हस्तक्षेप कर भारतीय महिला की जान बचाई जाने का आग्रह किया है।
भारत सरकार अरब देश के अमरात में भारतीय मूल निवासी शहजादी को होने वाली फांसी को 20 सितम्बर से पहले विदेश मंत्रालय हस्तक्षेप कर रुकबाये जाने का किया आग्रह
उन्होंने भारत सरकार को लिखे पत्र में कहा की भारतीय नागरिक शहजादी संयुक्त अरब अमीरात की आबूधाबी जेल में बंद पीड़ित महिला को न्याय दिलाए यह भारत सरकार का दायित्व है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी तत्काल विदेश मंत्रालय को निर्देशित करें जिससे कि भारत मूल की निवासी उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के गोयरा मुगली गांव निवासी शहजादी पुत्री शब्बीर खा जोकि यूएई की अबू धाबी जेल में बंद है जिनको 20 सितंबर के बाद फांसी की सजा दी जाएगी। उसकी फांसी पर केंद्र सरकार रोक लगवाए जिससे कि एक भारतीय मूल निवासी महिला की जान बच सके।
भारतीय पीड़ित महिला को न्याय दिलाने व विदेश मंत्रालय द्वारा हस्तक्षेप कर फांसी को रोका जाए,केंद्र सरकार से अपील
आगे उन्होंने अपने पत्र में आशंका जाहिर करते हुए कहा कि आरोपियों के प्रभाव में पुलिस विवेचना में देरी कर रही है, ताकि बेटी को फांसी हो जाए। दुबई के मुकदमे में बेटी के बयान न होने से वह बरी भी हो सकती है। शहजादी के पिता सब्बीर खां का कहना है कि शहजादी को बहलाकर ले जाने और उसे दुबई में बेच देने के मामले में मटौंध थाने में केस दर्ज है। इस मामले में स्थानीय पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर रही है, बल्कि उनके प्रभाव में विवेचना में देरी कर रही है। जबकि इलाहाबाद हाईकोर्ट में उजैर उर्फ पन्ना चौधरी बनाम प्रदेश सरकार की याचिका को निरस्त करते हुए आदेश दिए हैं कि आरोपी सक्षम न्यायालय में जमानत प्रस्तुत करें, लेकिन अभियुक्त फरार हैं।पुलिस भी उन्हें गिरफ्तार नहीं कर रही है। शहजादी के पिता सब्बीर खां का कहना है कि उसकी बेटी को जालसाजी, फरेब और मानव तस्करी और दुर्व्यवहार करते हुए विदेश भेजा गया है। भविष्य मे मानव तस्करी जैसे जघन्य अपराधो पर अंकुश लगाना अति आवश्यक है। इसलिए मामले की निष्पक्ष जांच कराई जानी चाहिए। इस मामले में जांच होने तक शहजादी की सज़ा को रोकने के लिए भारतीय दुतावास विशेष हस्तक्षेप कर उचित जांच करें।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675