Share This Story !
काशीपुर। 24 अक्टूबर 2024 पुलिस ने एक व्यक्ति को वाहन से 85 किलोग्राम नकली पनीर ले जाते पुलिस ने चेकिंग के दौरान पकड़ लिया पुलिस ने खाद्य अधिकारी को बुलाकर पनीर का सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया है। जांच रिपोर्ट आने पर कठोर कार्यवाही की जाएगी। बता दें कि दीपावली पर्व नजदीक है और नकली मावा मिठाइयां आदि मार्केट में बड़ी संख्या में बनाई जाती है जिसकी रोकथाम को लेकर पुलिस प्रशासन और खाद्य विभाग के कर्मचारी क्षेत्र में नजरे बनाए हुए हैं। कोतवाली पुलिस ने 85 किलोग्राम नकली पनीर ले जाते प्रतापपुर
पुलिस चौकी बैरियर
पर
उ0नि0
देवेन्द्र सिंह
ने पुलिस टीम के साथ चैकिंग
कर रहे थे।
कि वाहन
सं0-यू0पी0-80-डी0एस0-7358 को
आते देखा जिसे रोककर चैक किया गया
तो उक्त वाहन
में 85 किलोग्राम नकली पनीर नीले रंग के बड़े ड्रम में पाया गया वाहन को चालक आसिफ पुत्र अब्दुल अजीज निवासी का गुलरघट्टी रामनगर जनपद नैनीताल चला रहा
था। उक्त वाहन से लगभग 85 कि0ग्रा0 पनीर बरामद हुआ वाहन चालक द्वारा बताया कि वह पनीर डोंगरपुर थाना दलपतपुर जिला मुरादाबाद उत्तर प्रदेश से लेकर आ रहा
था तथा गुलरघट्टी रामनगर लेकर
जा रहा था। बरामदा पनीर संदिग्ध होने पर उ0नि0 देवेन्द्र सिंह सामन्त द्वारा खाद्य विभाग से सम्पर्क किया गया जिस पर डा0 प्रकाश फुलारा अभिहीत अधिकारी उधमसिंहनगर, अपर्णा शाह खाद्य सुरक्षा अधिकारी काशीपुर,
तथा प्रकाश आर्या, खाद्य सुरक्षा अधिकारी रूद्रपुर,
एवं पवन कुमार खाद्य सुरक्षा अधिकारी जसपुर मौके पर पहुंचे जिनके द्वारा पनीर का सैम्पल लेकर परीक्षण हेतु प्रयोगशाला भिजवाया
है। कोतवाली प्रभारी विक्रम सिंह राठौड़ ने बताया की पुलिस टीम के द्वारा दीपावली पर्व पर नकली मिठाइयां मावा तथा पनीर की बिक्री ना हो रोकथाम को लेकर पुलिस टीम के द्वारा चेकिंग अभियान के दौरान एक वाहन में पानी के ड्रम के अंदर 85 किलोग्राम नकली पनीर ले जाया जा रहा था जिसे पुलिस टीम के द्वारा पकड़ लिया गया है पनीर का सैंपल खाद्य सुरक्षा टीम के द्वारा जांच हेतु भेज दिया गया है जांच रिपोर्ट आने के उपरांत नकली पनीर बनाने बालों के खिलाफ कठोर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675