Share This Story !
उत्तराखंड। 4 नवंबर 2024 सड़क दुर्घटना में एक बस दुर्घटनाग्रस्त होने से करीब 38 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि करीब 17 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं घायलों को एनडीआरएफ की टीम के द्वारा एंबुलेंस तथा हवाई सेवा से अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। बता दें कि अल्मोड़ा जिले के मार्चुला के पास एक बस गहरी खाई में गिर गई, जिससे 38 लोगों की जान चली गई। और करीब 17 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। इसके अलावा, कई लोग घायल भी हुए हैं और मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।
आपको बता दें, सोमवार सुबह के समय, नैनिडांडा से रामनगर की ओर जा रही बस ने गीता जगीर नदी के किनारे ब्रेक फेल होने के कारण गिर गई। इस बस में करीब 55 यात्री सवार थे। बस का मालिकाना हक यूजर्स कंपनी के पास था।प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, बस किन्नाथ से यात्रियों को लेकर रामनगर की तरफ जा रही थी। अल्मोड़ा के आपदा प्रबंधन अधिकारी विनीत पाल ने जानकारी दी कि इस हादसे में 38 यात्रियों की मौत हो चुकी है। और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है।
कुछ यात्रियों ने हादसे के बाद खुद ही बस से बाहर निकलने की कोशिश की, जबकि कुछ गिर गए. घायल व्यक्तियों ने यह जानकारी दी है। मार्चुला माफी सड़क दुर्घटना में दो घायल व्यक्ति काशीपुर के गिरीताल स्थित एक निजी अस्पताल में एडमिट है जिनके नाम आकाश रावत पुत्र मनवर सिंह रावत उम्र 25 वर्ष निवासी नई बस्ती 16 नंबर पीरु मदारा प्रदीप रावत पुत्र पवन सिंह रावत निवासी श्री खेत थाना धुमाकोट जिला पौड़ी है जिसमें घायल आकाश रावत की स्थिति सामान्य है तथा प्रदीप रावत अनकॉन्शियस है। यह जानकारी मिलने पर काशीपुर पुलिस अधीक्षक अभय सिंह, तथा काशीपुर कोतवाली प्रभारी विक्रम सिंह राठौड़ पुलिस टीम के साथ अस्पताल पहुंचे और घायलों से मिलकर उन्हें बेहतर स्वास्थ्य चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराए जाने की बात की और कहा कि वह किसी भी प्रकार की चिंता ना करें सरकार हादसे में घायल सभी व्यक्तियों के लिए चिंतित है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस हादसे के संबंध में आपदा प्रबंधन सचिव, कुमाऊं क्षेत्र के आयुक्त और डीएम अल्मोड़ा से बात की उन्होंने राहत और बचाव कार्य को तेज करने के निर्देश दिए. इसके साथ ही,डीएम देहरादून को भी मौके पर भेजा गया है ताकि राहत कार्य की निगरानी की जा सके। नैशनल डिजास्टर रिस्पांस फोर्स (NDRF) की टीम ने घटनास्थल पर पहुंच कर घायलों को हवाई जहाज एवं एंबुलेंस से अस्पताल भेजा है।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675