Share This Story !
रिपोर्ट अली अकबर
काशीपुर। कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन कर किसानों के धान ऑनलाइन एवं रजिस्टर में न चढ़ाने से गुस्साये कांग्रेसियों ने काशीपुर किसान सहकारी समिति मे पहुंचकर धरना प्रदर्शन कर भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। बता दें कि ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रवि डीगरा के नेतृत्व में कांग्रेसी कार्यकर्ता एकत्रित हुए और प्रदेश की भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया इस दौरान कांग्रेसियों ने सहकारिता विभाग के अपर जिला सहकारी अधिकारी के नाम ज्ञापन भी दिया।
दर्जनों कांग्रेसियों ने काशीपुर सोसायटी में पहुंचकर किसानों के धान की खरीद की पर्चियों को ऑनलाइन व रजिस्टर में नहीं चढ़ाने पर धरना प्रदर्शन करते हुए भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान सहकारिता विभाग के अपर जिला सहकारी अधिकारी के नाम दिये ज्ञापन में कहा कि किसानो के धान को मील में तोला तो जा रहा है। परंतु मील की पर्चियां को जब काशीपुर सोसायटी में लेकर आते हैं तो अधिकारी उसको ऑनलाइन व रजिस्टर में चढ़ाने पर टालमटोल कर रहे हैं तथा पोर्टल बंद होने की बात कहकर उन्हें परेशान कर रहे हैं। जिस कारण मानपुर, फिरोजपुर, गोपीपुरा, भोगपुर, काशीपुर ब्लाॅक आदि क्षेत्रों के किसान तौल की पर्चियां लेकर इधर-उधर भटक रहे हैं। ज्ञापन में कहा कि यदि तौत की पर्चियां सोसायटी में नहीं चढ़ाई गईं तो वह सोसायटी में तालाबंदी करेंगे। धरना प्रदर्शन के दौरान कांग्रेसियों ने भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान महानगर अध्यक्ष संदीप सहगल, प्रदेश कांग्रेस सचिव अरूण चौहान , प्रदेश कांग्रेस सचिव मुशर्रफ हुसैन, मंसूर अली मंसूरी, हरविन्दर सिंह, शरणजीत सिंह, हरजिन्दर सिंह, छिन्दरपाल , नेकपाल सिंह, राशिद फारूखी, सुभाषपाल, पार्षद फिरोज ,नितिक कौशिक, सचिन नाडिग, मतलूब हुसैन, मौ वसीम आदि दर्जनों कांग्रेसी और किसान मौजूद रहे।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675