Share This Story !
रुद्रपुर। 16 नवंबर2024 हनी ट्रैप कर दर्जनों लोगों से ब्लैकमेल कर लाखों रुपए की ठगी करने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए एक महिला समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया है घटना का अनावरण करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने बताया कि दिनांक 21.10.2024 को शिकायतकर्ता सतनाम सिंह पुत्र कश्मीर से निवासी मानपुर रोड काशीपुर थाना काशीपुर जनपद उधमसिंह नगर ने व्यक्तिगत रूप से भरोसा करते हुए आप बीती घटना को साझा किया और बताया कि वह रिटायर्ड टीचर है।
एक महिला जिसका नाम गौरी वर्मा उर्फ दमयंती वर्मा है ने अपने दो साथियों विवेक बाठला एवं अजय गुप्ता के साथ मिलकर बंद कमरे में महिला द्वारा स्वयं कपड़े उतार लिए तथा उसके साथ मारपीट कर जबरन जबरन चाकू की नोक पर कपड़े उतारने पर मजबूर कर इसी दौरान दो व्यक्ति एक ने अपने को हाई कोर्ट का वकील विवेक कुमार बाठला उर्फ विक्की बाठला बताया और दूसरे ने अपने को बिलासपुर का ग्राम प्रधान बताया तीसरे व्यक्ति ने अपने को एंटी ह्यूमन पुलिस क्राइम से बताया तथा उसे बंधक बनाकर उसके ATM ले जाकर 3,65000 रुपए विपक्षियों द्वारा अपने खाते में ट्रांसफर करने व मोबाइल फोन छीन लेने जिस कारण शिकायतकर्ता मानसिक आघात पहुंचने व उस कारण वह बीमार हो गया था और अस्पताल में भर्ती होकर अपना इलाज कराने के उपरांत मिलकर आप बीती सुनाई थी। उन्होंने बताया कि उपरोक्त में कोतवाली रुद्रपुर में अभियुक्तगणों के विरुद्ध मुकदमा FIR नंबर 569/2024 धारा 115(2) 127(2) 308(2) 351(2) भारतीय न्याय संहिता पंजीकृत किया गया। उन्होंने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल संज्ञान लेते हुए उक्त प्रकरण की जांच निरीक्षक श्रीमती जीतो कंबोज प्रभारी एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट उधमसिंह नगर के सुपुर्द की गई। उन्होंने कहा कि जांच के उपरांत सही पाए जाने पर मुख्य अभियुक्ता दमयंती उर्फ गौरी वर्मा पत्नी रामवीर निवासी वार्ड नंबर 8 पंत कॉलोनी थाना किच्छा जनपद उधमसिंह नगर एवं अभियुक्त अजय गुप्ता पुत्र घनश्याम गुप्ता निवासी वार्ड नंबर 21 रमपुरा थाना रुद्रपुर जनपद उधम सिंह नगर को गिरफ्तार किया गया है।उन्होंने बताया कि आरोपीगण गिरोह के द्वारा गैर कानूनी रुप से मौद्रिक उद्देश्य की पूर्ति के लिये भोले भाले लोगो को अपने जाल में फंसाकर एवं ब्लैकमेल करके उनसे अच्छी खासी रकम वसूल करते हैं। जांच में यह भी तथ्य प्रकाश में आया है कि दर्जन से ज्यादा अधिक लोगों को इनके द्वारा हनीट्रेप का शिकार बनाया जो धीरे धीरे पुलिस के सामने आने का साहस कर रहे हैं। पुलिस ने आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में निरीक्षक जीतो कंबोज प्रभारी AHTU रुद्रपुर,प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी, वरिष्ठ उप निरीक्षक नवीन बुधानी, उप निरीक्षक प्रियांशु जोशी, हेड कांस्टेबल सुभाष चंद्र,HC हरजिंदर,प्रियंका आर्या आदि शामिल रहे।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675