Share This Story !
काशीपुर।8 नवंबर 2024 दीपावली के दिन जहां लोग दीपावली की खुशियां मना रहे तो वही एक पत्नी अपने पति को अपने प्रेमी के साथ मौत के घाट उतार दिया। जी हां यह वारदात ग्राम हरिया वाला में हुई है जहां एक पत्नी ने अपने प्रेमी से मिलकर अपने पति को ही दीपावली की रात में मौत के घाट उतार दिया और हत्या को साधारण नेचुरल मौत दिखाने का प्रयत्न किया। कुंडा थाना पुलिस ने पुत्र की शिकायत पर आरोपी पत्नी तथा उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया है। घटना का खुलासा करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने बताया कि दिनांक 31.10.2024 को 112 के माध्यम से थाना कुण्डा को सूचना प्राप्त हुयी कि राख कालोनी बाबरखेडा थाना कुण्डा में एक व्यक्ति अपने कमरे में मृत अवस्था में मिला है उनके नाक से खून निकल रहा है शायद उनका मर्डर हुआ है, सूचना पर प्रभारी निरीक्षक थाना कुण्डा मय पुलिस टीम के मौके पर पंहुचे, तथा सूचना देने वाले वेदपाल से जानकारी की गयी तो उसके द्वारा बताया गया कि,वह मृतक का बेटा हैं तथा उसके द्वारा डायल 112 पर सूचना दी गयी थी।
उक्त के पिताजी नन्नूमल जो कि मूलरुप से ग्राम कमरुद्दीननगर धमौरा थाना शहजादनगर रामपुर के स्थायी निवासी है तथा प्रकास पाईप फैक्ट्री हरियावाला थाना कुण्डा में ड्राईवरी करते थे तथा यहां किराये के कमरे में अपनी दूसरी पत्नी सविता के साथ रहते थे ,और हम लोग अपने गांव कमरुद्दीन नगर रामपुर (उ0प्र) में रहते हैं, शायद उनका मर्डर किया गया है,मौके पर पुलिस टीम द्वारा मृतक के शव को उलट पलटकर देखा तो मृतक के शरीर मे कोई भी बाहरी चोट व निशान नही बने थे, केवल नाक से खून निकला था, मृतक के साथ कमरे में रहने वाली दूसरी पत्नी सविता से जानकारी की गयी तो उसने बताया कि कल रात उसके पति नन्नूमल ने काफी ज्यादा शराब पी थी, मै रात को सो गयी थी तथा मेरे पति भी सो गये थे ,जब सुबह मैने अपने पति को हमारे नये मकान की तराई करने के लिए करीब 05:00 बजे उठाया तो वह नही उठे तथा उनके नाक से खून निकल था, मै घबरा गयी तथा मैने आस-पडोस तथा अपने पति के पहली पत्नी व उसके बच्चों को फोन के माध्यम से उक्त सम्बन्ध मे बताया, थोडी देर बाद पहली पत्नी व उसके बच्चे यहां आये व पहली पत्नी के पुत्र वेदपाल द्वारा पुलिस को 112 में सूचना दी गयी, मौके पर पुलिस द्वारा मृतक का पंचायतनामा भरकर शव का पोस्टमार्टम डाक्टर के पैनल द्वारा कराया गया।दिनांक 06.11.2024 को वादी वेदपाल पुत्र नन्नूमल की तहरीर के आधार पर थाना कुण्डा पर एफआईआर सं0 369/2024 धारा 103(2) बी0एन0एस0 बनाम साविता व आतिफ पंजीकृत किया गया। दौराने विवेचना प्रकाश में आया कि दि0- 30.10.24 को थाना कुण्डा में नियुक्त का0-धर्मेन्द्र भारती रात्रि गश्त में ड्यूटी में था दौराने गश्त एक व्यक्ति बाइक में संदिग्ध अवस्था में घूमता हुआ मिला जिससे का0 धर्मेन्द्र भारती ने रात्रि में घूमने का कारण पूछा तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया तो का0 धर्मेन्द्र भारती ने उक्त व्यक्ति का आधार कार्ड की फोटो खींच ली, इसी आधार कार्ड की फोटो के आधार पर अभियुक्त आतिफ के पते को तस्दीक किया गया तथा 08.11.2024 को तलाश मुल्जिमान व सुगारसी पतारसी के अभियुक्तगण को आतिफ पुत्र पुत्तन निवासी ग्राम मगरमउ धमौरा थाना शहजादनगर जिला रामपुर उ0प्र0 व अभियुक्ता सविता पत्नी नन्नूमल निवासी ग्राम कमरुद्दीननगर धमौरा जिला शहजादनगर जिला रामपुर को हरियावाला थाना क्षेत्र कुण्डा से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण से अलग-अलग पूछताछ की गयी तो दोनों ने बताया कि,वह पिछले 02 वर्ष से एक दूसरे को जानते है तथा एक-दूसरे से प्यार करते है अभियुक्ता सविता का पति नन्नूमल काफी शराब पीता था तथा शराब पीकर उसके साथ मारपीट करता था,दिनांक 30.10.2024 को नन्नूमल द्वारा अत्यधिक शराब के नशे में सविता के साथ बहुत ज्यादा मारपीट की गयी तो यह बात सविता ने अपने प्रेमी आतिफ को बताई जिस पर दोनो ने मिलकर योजना बनायी कि आज नन्नूमल ने बहुत ज्यादा शराब पी रखी है आज सही मौका है इसे खत्म कर देते हैं। योजना के मुताबिक आतिफ उसी रात करीब 11.00 बजे सविता के कमरे में गया औऱ वह अपने साथ अंग्रेजी शराब का क्वार्टर तथा नीद की गोलियां लाया उन दोनो ने शराब के क्वाटर में नीद की गोली मिला दी तथा नन्नूमल जोकि, पहले से काफी शराब पीये हुआ था और अपने कमरे मे सोया था। उक्त को नीद की गोलियां मिली हुए शराब पिला दी मृतक के हाथ पांव को दुपट्टे से बांध दिये तथा तोलिया से उसका गला घोट कर उसकी हत्या कर दी अभियुक्तगणों द्वारा बड़े ही शातिराना तरीके से योजना बनाकर मृतक की प्राकृतिक मृत्यु दिखाने की कोशिश की गई,लेकिन पुलिस की तत्परता व अभियुक्तगणों की सीडीआर के अवलोकन से घटना का अनावरण हुआ है।,अभियुक्तगणों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक कुण्डा श्री हरेन्द्र चौधरी,उ0नि0 मनोहर चन्द थाना कुण्डा,उ0नि0 मनोज सिंह धौनी थाना कुण्डा,कानि0 492 धर्मेन्द्र भारती थाना कुण्डा,कानि0 101 कैलाश परिहार थाना कुण्डा,कानि0 1030 कुन्दन भौर्याल थाना कुण्डा आदि शामिल रहे।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675