Share This Story !

गदरपुर। 19 नवंबर 2024 थाना पुलिस ने अवैध तमंचे और बंदूक बनाने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से पुलिस ने सात अवैध तमंचे तथा दो बंदूकें तथा 9 जिंदा कारतूस तथा अवैध हथियार बनाने के उपकरण बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया है। घटना का खुलासा करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने बताया कि गदरपुर थाना पुलिस ने जंगल में अवैध रूप से पेड़ के नीचे चल रही अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री पकड़ी है।

जहां से बड़ी संख्या में अवैध आर्सेले बरामद किए गए हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अवैध असलाह बनाने की फैक्ट्री को गुप्त तरह से देखने के बाद सत्य होने पर थानाध्यक्ष के नेतृत्व मे थाना गदरपुर पुलिस टीम द्वारा ग्राम कुलवन्त नगर नहाल बैराज के पास खेत के किनारे खजूर के पेड के नीचे अवैध असलाह बना रहे व्यक्ति दर्शन सिह पुत्र इन्द्र सिह निवासी गुलाब का मझरा, थाना केलाखेडा,जनपद ऊधम सिह नगर को पकड़ लिया इसके पास से 4  तंमचे 315 बोर,3 तंमचे 12 बोर, 1 देशी बन्दूक 12 बोर, 1पोनी देशी बंदूक 12 बोर, 6 जिन्दा कारतूस 315 बोर, 1 खोका कारतूस 315 बोर, 2 जिन्दा कारतूस 12 बोर व भारी मात्रा मे अवैध हथियार को बनाने के उपकरण बरामद किये गये । अभियुक्त दर्शन सिह उपरोक्त से अवैध तमन्चे, बन्दूके, तथा अस्लाह बनाने के उपकरण की बरामद हुए हैं उन्होंने बताया कि पकडा गया अभियुक्त दर्शन सिह शातिर किस्म का अभ्यस्त अपराधी है जिसका अच्छा खासा आपराधिक इतिहास है । अभियुक्त से उक्त अवैध कार्य के बारे मे सख्ती से पूछताछ की गयी तो अभियुक्त द्वारा बताया कि वह पहले भी अवैध अस्लाह बनाने के सबन्ध मे जेल गया है व निर्माणाधीन अवैध तंमचो/देशी बन्दूको को 7 हजार रुपये प्रति तमन्चा के हिसाब से रामपुर, रुद्रपुर , किच्छा , हल्द्वानी, बाजपुर , कालाढूंगी आदि स्थानों मे बेचता है। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के विरूद्ध अग्रिम वैधानिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया है ।

बरामदा माल का विवरण- (कुल 09 अस्लाह, कारतूस तथा अस्लाह बनाने के उपकरण

  1. अवैध अस्लाह बनाने के उपरकरण- नाल लोहा 315 बोर – 05, लकडी का गुटका -01, अदद, लोहे का गुटका – 01, आरी-01, एक डाई लोहे की जो लकडी के फ्रेम में कसी है, लोहे का प्लास-04, पेचकस छोटे बडे – 09, लोहे की छोटी बडी छैनी-03, लोहे का हथौडा छोटा- 01, लोहे का हथौडा बडा -01, लोहे की बडी छोटी सुमी-06, चौडी रेती-01, लोहे की पत्ती (छोटी-बडी) -23 , लकडी की खाप -02, रिंच लोहा- 01, हैक्सा ब्लैड छोटी बडी कटी- 08, छोटी बडी चाँबी- 05 ,भट्टी की आग तेज करने वाले पंखे आदि सामान बरामद हुआ है
  2. गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में जसवीर सिह चौहान,उ0नि0 श्री मुकेश मिश्रा ,का0 717 ललिता प्रसाद,का0 1319 मोहन बोरा,रिक्रूट कानि0 सूरज अधिकारी,रिक्रूट कानि0 जय प्रकाश,हो0 गा0 दीपक शर्मा,

By Ali Akbar

संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र

मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713 सम्पर्क सूत्र– 99279 76675

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *