Share This Story !
जसपुर।2 दिसंबर 2024 जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर नल लगाए जाने की योजना धराशाई होती दिखाई दे रही है ठेकेदार और उत्तराखंड पेय जल निगम के अधिकारी और कर्मचारी जल जीवन मिशन योजना को भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा कर व्यारे न्यारे कर उत्तराखंड सरकार को करोड़ों रुपयों का चूना लगा रहे हैं तो वही ग्रामीण जल जीवन मिशन के अंतर्गत लगाए गए हर घर नल योजना के लाभ से वंचित रह रहे हैं।तो वही उत्तराखंड पेयजल निगम हल्द्वानी के अधिकारी और कर्मचारी ठेकेदार से मिली भगत कर चांदी काट रहे हैं। ग्राम पंचायत मनोरथपुर 1 एवं मालपुरी में 2 करोड़ 55 लाख 23 हजार रुपए की लागत से लगाई गई टंकी ग्रामीणों के लिए हवा हवाई साबित हो रही है। क्योंकि 75 लख रुपए की लागत से लगाया गया ट्यूबवेल 1 वर्ष बीत जाने के बाद भी गंदा पानी ही दे रहा है अब ऐसे में सवाल खड़े होने लाजिम है
ग्रामीणों का आरोप है कि शुरू से शिकायत करने के बावजूद भी जल विभाग के अधिकारियों के द्वारा ठेकेदार को ट्यूबवेल करने का 75 लाख रुपए का भुगतान उत्तराखंड पेयजल निगम हल्द्वानी के द्वारा कर दिया गया है। उत्तराखंड में जल जीवन मिशन के अंतर्गत वर्ष 2022 में उत्तराखंड प्रदेश की हर एक ग्राम पंचायत में पानी की टंकी तथा ट्यूबवेल एवं ग्रामीण सड़कों में पाइप की लाइन डालने के टेंडर आमंत्रित किए गए थे। राज्य सरकार और केंद्र सरकार का उद्देश्य प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्र में निवास कर रहे ग्रामीणों को घर-घर स्वच्छ जल पहुंचने के सपने पर पेय जल निगम के अधिकारी ही पलीता लगाते नजर आ रहे हैं। वर्ष 2022 से वर्ष 2023 में ग्राम पंचायत में जसपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत मनोरथपुर 1 एवं मालपुरी में जल जीवन मिशन के अंतर्गत पानी की टंकी तथा ट्यूबवेल किया गया साथ ही गांव में सड़कों में पाइप लाइन बिछाने का कार्य भी किया गया। जिसमें सरकार के द्वारा ठेकेदार को 2 करोड़ 55 लाख 23 हजार रुपए का टेंडर आमंत्रित किया गया ठेकेदार के द्वारा 20 अगस्त 2022 को कार्य शुरू किया गया और 19 अक्टूबर 2023 को कार्य पूरा कागजी कार्यवाही में किया गया परंतु धरातल पर कार्य अभी भी अधूरा ही पड़ा है गांव में कई सके ऐसी हैं जिसमें अभी भी पाइपलाइन नहीं पड़ी है
तो कहीं सड़क अभी भी खुद ही हुई पड़ी है खुदी हुई सड़कों पर ठेकेदार के द्वारा आईबीएम तक नहीं डाला गया है और पेयजल निगम अधिकारियों के द्वारा ठेकेदारों को भुगतान कर दिया गया है। जमीनी स्तर पर कार्य पूरा हुआ हो या नहीं हुआ हो परंतु कागजी कार्यवाही में कार्य पूरा ही हो चुका है ठेकेदार के द्वारा ट्यूबवेल पेय जल निगम हल्द्वानी के अधिकारियों के सपुर्द कर दिया। मौजूदा अधिकारियों ने ट्यूबवेल का पानी चेक किए बिना ही ठेकेदार को ट्यूबवेल करने का लगभग 75 लाख रुपये का पेमेंट का पूरा भुगतान कर दिया। जबकि ग्रामीण इस समय से अधिकारियों से शिकायतें कर रहे हैं की पानी पीने योग्य नहीं है पानी गंदा रहा है पानी में रेते की मात्रा ज्यादा है। 1 साल बाद उत्तराखंड पेयजल निगम के अधिकारियों की नींद खुली है अब अधिकारी दूसरे स्थान पर नया बोरिंग कर रहे हैं नए बोरिंग का खर्चा सरकार गहन करेगी या अधिकारी गहन करेंगे इसके बारे में कोई अधिकारी बोलने के लिए तैयार नहीं है बारहाल सरकार को उत्तराखंड पेयजल निगम हल्द्वानी के अधिकारी जल जीवन मिशन योजना को भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा रहे हैं और जनप्रतिनिधि इस मामले में मौन साधे हुए हैं। यदि सरकार ने इस मामले में निष्पक्ष जांच कराई तो कई अधिकारी भ्रष्टाचार में लिप्त मिलेंगे और हर घर जल हर घर नल योजना में करोड़ों के घोटाले का खुलासा हो सकेगा। शिकायत करने बाले ग्रामीण में शाहरुख,अकील अहमद,सरफराज हुसैन, मकसूद खान, मकबूल अली, तौफीक अहमद, सुलेमान, मोहम्मद कबीर, भरा अली, फुरकान अली, नईम अहमद आदि शामिल हैं।
अधिशासी अभियंता शिवम द्विवेदी ने बताया
पेयजल निगम के अधिशासी अभियंता शिवम द्विवेदी ने बताया कि तकनीकी कारण की वजह से बोरिंग में परेशानी हो गई है जिसकी वजह से पानी गंदा आ रहा है अन्य स्थान पर नया बोरिंग किया जा रहा है ग्रामीणों को स्वच्छ और शुद्ध पानी उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि शुरू में पानी शुद्ध और स्वच्छ आया था बाद में गंदा पानी आने लगा जिसकी वजह से बोरिंग बंद करना पड़ा है।
पेयजल निगम हल्द्वानी के यांत्रिक शाखा के कार्यकारी इंजीनियर ने बताया
पेयजल निगम हल्द्वानी के यांत्रिक शाखा के उप मुख्य यांत्रिक इंजीनियर सुधीर कुमार ने बताया कि बोरिंग के पानी में अधिक बालू आ रहा था जिसकी वजह से गंदा पानी आ रहा है अब अन्य जगह पर बोरिंग किया जा रहा है ग्रामीणों को शुद्ध और स्वच्छ पानी उपलब्ध कराया जाएगा।
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सरफराज हुसैन ने बताया
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सरफराज हुसैन ने बताया कि उनके द्वारा अक्टूबर माह 2023 में उत्तराखंड पेय जल निगम हल्द्वानी के अधिकारियों को टंकी के द्वारा गंदा पानी आने की शिकायत की गई अधिकारियों के द्वारा पानी चेक किया गया और कहां गया कि कुछ दिनों में पानी साफ हो जाएगा कोई चिंता की बात नहीं है परंतु एक वर्ष बीत गया पानी आज भी गंदा ही आ रहा है बार-बार शिकायतें दर्ज करने के बाद उत्तराखंड पेयजल निगम हल्द्वानी के अधिकारियों के द्वारा अब दूसरे स्थान पर नया ट्यूबवेल किया जा रहा है ट्यूबवेल पुराने बजट में किया जा रहा है या इसका कोई नया प्रस्ताव बना है इसकी उन्हें कोई जानकारी नहीं है उन्होंने बताया कि गांव में सड़कों में पढ़ने वाली पाइपलाइन के बाद सड़के ठीक की जाती हैं परंतु आज भी सके ऐसी ही पड़ी हैं ठेकेदार के द्वारा सड़कों की मरम्मत तक नहीं की गई है और सुनने में आ रहा है कि जल निगम के द्वारा ठेकेदार का भुगतान कर दिया गया है।
फोटो ग्रामीण हाजी सरदार खां
हाजी सरदार खान ने बताया कि जब से पानी की टंकी घर पर लगी है तब से एक वर्ष से ज्यादा का समय हो गया है परंतु पानी की टंकी में पानी गंदा ही आ रहा है जो कि पीने योग्य नहीं है भैंसे तथा कपड़े धोने जैसे कार्यों में भी उपयोग नहीं कर सकते ऐसा पानी है। उन्होंने बताया कि पानी एक घंटा सुबह और 1 घंटा शाम को आता है जो की बिल्कुल गलत है जबकि पानी ग्रामीण क्षेत्र में कम से कम दिन में 8 घंटे और रात को 4 घंटे आना चाहिए क्योंकि ग्रामीण क्षेत्रों में घरों पर टैंक रखे हुए नहीं है जिन लोगों के घरों पर टैंक रखे हैं उनकी खुद की समर सेवल लगी हुई है।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675