Share This Story !
गदरपुर। 7 दिसंबर 2024 पुलिस ने डेढ़ सौ ग्राम अवैध स्मैक के साथ मुखबिर खास की सूचना पर घेराबंदी कर पकड़ लिया पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तो पुलिस को उसके पास से 151 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई है पुलिस ने आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया है। खुलासा करते हुए क्षेत्राधिकारी विभव सैनी ने बताया कि पुलिस को मुखबिर खास ने सूचना दी की एक व्यक्ति मोटरसाइकिल से बड़ी संख्या में अवैध स्मैक तस्करी करने जा रहा है पुलिस ने सूचना पर विश्वास करते हुए 4 दिसंबर की देर रात्री को प्रेम नगर तिराहे पर एक साईकिल एफ डिलक्स UP22AZ-6167 को रोकर कर चैक किया तो मोटर साईकिल सवार पुलिस टीम को देखकर मोटरसाईकल को वापस मोडकर भागने की कोशिश करने लगा शक होने पर पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए उसे घेराबंदी कर पकड लिया।

इसका नाम पता पूछते हुए इसकी तलाशी ली तो आरोपी ने अपना नाम लईक पुत्र सफीक अहमद निवासी अफजलगढपुर थाना शहजाद नगर जिला रामपुर उ0प्र0 बताया इसकी तलाशी मे इसके कब्जे से 151 ग्राम अवैध स्मैक बराद हुई । इस व्यक्ति से अवैध स्मैक के संबन्ध मे सख्ती से पूछताछ की गयी तो इसके द्वारा बताया कि उक्त स्मैक तालकपुर रोड भोट के रहने वाले याकूब नाम के व्यक्ति से लेकर आया था तथा कलकत्ती के रहने वाले बलवन्त को देने के लिये लेकर आ रहा था। पकडे गये व्यक्ति को उसके जूर्म धारा 8/21/60 एनडीपीएस एक्ट से बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के विरूद्ध थाना गदरपुर में अभियोग पंजीकृत किया गया है।अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया है।पुलिस टीम में क्षेत्राधिकारी विभव सैनी, थाना प्रभारी जसवीर सिह चौहान,उ0नि0 बसन्त प्रसाद ,उ0नि0 पवन जोशी,का0 64 निकुल जाटव,गोरख नाथ, आदि शामिल रहे।

संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675