Share This Story !
जसपुर।15 दिसंबर 2024 गूलर गोजी गुरुद्वारे में 6 दिन पूर्व फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से फायरिंग किए गए अवैध तमंचे को बरामद कर आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया है। बताने की 6 दिन पूर्व 9 दिसंबर को रोलर गोजी गुरुद्वारे में दो पक्षों में हुए विवाद को सुलझाने के दौरान हुए विवाद में फायरिंग करने के आरोपी को पुलिस ने आरोपी अनुप सिंह भुल्लर को घटना में प्रयुक्त एक काले रंग की अवैध पिस्टल 32 बोर मय एक जिन्दा कारतूस 32 बोर बरामद के साथ गिरफ्तार किया है।

घटना का खुलासा क्षेत्राधिकारी काशीपुर दीपक कुमार ने करते हुए बताया कि रामनगर में हुए मारपीट के झगड़े को सुलझाने के लिए दिनांक 09/12/24 को गूलरगोज़ी गुरुद्वारे में पंचायत के दोरान भुल्लर फ़ार्म के लोगो ने दबंगई दिखाते हुए पीड़ित पक्ष के साथ मारपीट की गई थी व अनूप सिंह भुल्लर ने जान से मारने की नियत से पीड़ित पक्ष के महेंद्र सिंह व गुरदीप सिंह उर्फ गोल्डी के ऊपर अवैध पिस्टल से फायर किया गया था।

उन्होंने बताया कि उक्त घटना के संबंध में कोतवाली जसपुर में सिमरनजीत सिंह पुत्र महेंद्र सिंह निवासी पंजाबी कालोनी जसपुर की तहरीर के आधार पर धारा- 109/118(2)/190/191(2)/191(3)/351(2)/352 BNS बनाम अनूप सिंह भुल्लर,समेत पांच लोग निवासी भुल्लर फार्म भरतपुर केलामोड थाना कुण्डा व 5-7 अन्य व्यक्तियों के विरुद्ध दर्ज किया गय था। पंचायत में भाग लेने वाले प्रत्येक पंचायती से पुछताछ कर गुरुघर में झगड़ा फसाद करने व जान से मारने की नियत से फ़ायर करने वाले नामजद अनूप सिंह भुल्लर पुत्र कुलवंत सिंह निवासी भुल्लर फ़ार्म भरतपुर केलामोड थाना कुण्डा को टीला-कुण्डा रोड से गिरफ़्तार कर उसके पास से घटना में प्रयुक्त अवैध काले रंग की एक अदद पिस्टल 32 बोर व एक अदद ज़िंदा कारतूस .32 बोर बरामद किया गया। पुलिस ने आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया है।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक जगदीश सिंह ढकरियाल,वरिष्ठ उप निरीक्षक जावेद मालिक,उपनिरीक्षक संजय सिंह,उपनिरीक्षक ललित सिहं दिगारी, कॉस्टेबल जमशेद अली, परविंदर सिंह, आदि शामिल रहे।

संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675