Share This Story !
जसपुर। 15 दिसंबर 2024 नगर निकाय चुनाव में आरक्षण की अधिसूचना जारी होने के बाद सभी राजनीतिक दल सक्रिय होते नजर आ रहे हैं। जिताऊ प्रत्याशी की तलाश में भी शुरू हो गई हैं तो वहीं भाजपा ने नगर पालिका अध्यक्ष के लिए प्रत्याशी के लिए आवेदन लेने भी शुरू कर दिए हैं। भाजपा के चुनाव प्रभारी ने परिचय बैठक का आयोजन किया गया जिसमें अध्यक्ष पद के लिए दावेदारों के आवेदन जमा किए गए जिन्हें प्रदेश नेतृत्व को पेश किया जाएगा। बता दे की कार्यक्रम में लगभग छह लोगों ने दावेदारी पेश की।

वहीं,वार्ड सभासद के चुनाव भी सिंबल पर कराए जाने की मांग की गई। जसपुर चुनाव प्रभारी ने सभी प्रस्तावों को प्रदेश नेतृत्व को प्रस्तुत करने का आश्वासन दिया है। रविवार को लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाऊस में हुई परिचय बैठक में चुनाव प्रभारी गिरीश तिवारी के समक्ष भाजपा के सिंबल पर अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर करते हुए अशोक खन्ना,ब्रजवीर चौधरी, जुम्मा ठेकेदार, महेश प्रजापति, हाजी राशिद हुसैन, विशाल कुमार ने अपना परिचय देते हुए अध्यक्ष पद पर अपनी प्रबल दावेदारी पेश की है। इस दौरान वार्ड सभासद का चुनाव लड़ने वाले के इच्छुक बीना नागर, अनिता पंवार, सुधीर विश्नोई, सोनू कश्यप समेत करीब दस लोगों ने चुनाव भाजपा के सिंबल पर लड़ने की मंशा जाहिर की है बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हुई। चुनाव प्रभारी ने सभी के प्रस्ताव को आला कमान को पहुंचाने की बात कहते हुए कहा कि वह चुनाव लड़ने को लेकर पूरी तरह तैयार रहे आल्हा कमान जिसे भी अध्यक्ष पद का प्रत्याशी बनाएगा उसी को सब एकता के साथ चुनाव जीतेंगे। बैठक की अध्यक्षता राजकुमार सिंह,व सफल संचालन विशाल कुमार ने किया। बैठक मे एससी एसटी आयोग अध्यक्ष मुकेश कुमार, डा. सुदेश,सुरेंद्र सिंह चौहान,कमल चौहान, मनोज पाल, बलराम तोमर,ब्रजेन्द्र गहलोत,खड़क सिंह ,अभिषेक चौहान ,आर एस चौधरी,जुल्फेकार, गामा,आदि के अलावा तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675