Share This Story !
काशीपुर 16 दिसंबर 2024 ट्रैक्टर ट्राली और कार की आमने-सामने की टक्कर में 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए घायलों को 112 की सूचना पर पुलिस ने एलडी भट्ट राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया है जहां पर सभी का उपचार चल रहा है।

बता दे की रविवार प्रात करीब 5:45 बजे आईजीएल फैक्ट्री में रोज की भांति ड्यूटी कर कर संख्या uk06 x 3343 से आसिफ 40 वर्ष पुत्र मोहम्मद जान, फरमान अली 28 वर्ष पुत्र मकबूल, इंतजाम 29 वर्ष पुत्र मकबूल, फरियाद 29 वर्ष पुत्र बन्ने, अबजिया 37 वर्ष पुत्र नवाब जान तथा आशिक अली 44 वर्ष पुत्र किफायत हुसैन निवासी गण ग्राम मंडियो मानपुर जिला मुरादाबाद उत्तर प्रदेश नाइट ड्यूटी करके घर वापस लौट रहे थे कि जैसे ही वह आईजीएल फैक्ट्री से पीछे वाले गेट से कर से निकाल कर बाजपुर रोड पर पहुंचे तभी फटाक से पहले सामने से तेज गति से आ रहे ट्रैक्टर ट्राली के चालक ने उनके कर में टक्कर मार दी टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कर टूट कर चकनाचूर हो गई।

इस दौरान कर में बैठे आसिफ अली,फरमान अली, इंतेजाम अली,फरियाद हुसैन,अब्जिया,तथा आशिक अली गंभीर रूप से घायल हो गए घायलों को आईजीएल प्रबंधन तथा राहगीरों ने कड़ी मशक्कत के बाद कर से निकाला भेज दौरान राहगीरों ने 112 पर कॉल करके पुलिस को सूचना दी सूचना पर 112 में तैनात कांस्टेबल नवीन रजवार तथा होमगार्ड जितेंद्र सिंह ने आईजीएल की निजी गाड़ियों से एलडी भट्ट राजकीय चिकित्सालय काशीपुर में भर्ती कराया है। जहां पर सब का इलाज चल रहा है। जबकि दुर्घटना के बाद ट्रैक्टर का चालक ट्रैक्टर ट्राली को लेकर मौके से फरार हो गया पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।

संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675