Share This Story !
रुद्रपुर, उधम सिंह नगर। 16 दिसंबर 2024 विगत दिनों ऋषिकेश में आयोजित हुई तृतीय यूनाइटेड वॉरियर कप एवं ऑल इंडिया यूनाइटेड शोतोकॉन कराटे चैम्पियनशिप 2024 में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर पदक प्राप्त करने वाले प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को ऋषि मार्शल आर्ट्स एकेडमी द्वारा स्थानीय श्री दुर्गा मंदिर धर्मशाला रूद्रपुर में रविवार को सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें श्री दुर्गा मंदिर धर्मशाला सभा. के अध्यक्ष चेतन धीर, मैनेजर शेखर सक्सेना व ऋषि मार्शल आर्ट्स एकेडमी के निदेशक एवं मुख्य प्रशिक्षक ऋषि पाल भारती सहित अनेकों अभिभावकों ने गर्मजोशी के साथ सभी खिलाड़ियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चेतन धीर ने कहा कि खेल, शिक्षा का ही अभिन्न अंग है और आधुनिकता के दौर पर खेल ना न केवल मनोरंजन का साधन मात्र है बल्कि आज खेलों में रोजगार की संभावना भी मौजूद है। उत्तराखंड राज्य में सीएम पुष्कर धामी एवं खेल मंत्री रेखा आर्य के नेतृत्व में खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने के लिए हर मुमकिन प्रयास किए जा रहे हैं। और उन्होंने आगे कहा कि हम सभी के लिए गर्व का विषय है कि उत्तराखंड प्रदेश 38 वें राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी करेगा। और उन्होंने ऋषि मार्शल आर्ट्स एकेडमी के मुख्य प्रशिक्षक कि ऋषि पाल भारती की प्रशंसा करते हुए कहा कोच भारती की अगुवाई में प्रशिक्षण ले रहे कई खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर की कई प्रतियोगिताओं में पदक जीतकर हमारे क्षेत्र, जनपद, राज्य एवं देश का नाम रोशन किया है, जोकि लगभग पिछले 12 वर्षों से निर्धन बालक एवं बालिकाओं को निःशुल्क प्रशिक्षण दे रहे है

जानकारी देते हुए मुख्य प्रशिक्षक ऋषि पाल भारती ने बताया कि दिनांक 7 से 8 दिसंबर 2024 को सेवन टू इलेवन क्लब ऋषिकेश उत्तराखंड में यूनाइटेड शोतोकॉन इंटरनेशनल कराटे फेडरेशन के तत्वावधान में आयोजित हुई तृतीय यूनाइटेड वॉरियर कप एवं ऑल इंडिया यूनाइटेड शोतोकॉन कराटे चैम्पियनशिप 2024 में ऋषि मार्शल आर्ट्स एकेडमी के छह खिलाड़ियों ने उत्तराखंड राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए दो स्वर्ण पदक, चार रजत पदक व तीन कांस्य पदक सहित कुल 9 पदक जीतकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। पदक जीतने वाले खिलाड़ियों में सृष्टि वशिष्ट ने एक स्वर्ण, एक रजत पदक, सोनम ने एक स्वर्ण, एक कांस्य पदक, पार्थ सिंह ने दो रजत पदक, आस्था पाल ने एक रजत पदक एवं हैप्पी सिंह, नमिश के. सी. ने एक–एक कांस्य पदक जीते। इस मौके पर जिला जू–जित्सु एसोसिएशन के अध्यक्ष भारत भूषण चुघ, कोषाध्यक्ष किशोर सिंह, जॉनी हिराम, शोभा तिग्गा, वसीम खान, कमल सिंह, शंकर सिंह बसेरा, कृष्ण साना, सुखदेव सिंह, सतनाम चावला, साधना बटसर, रघु रावत, हिमा भट्ट, गंगा मेहरा, देवेंद्र रावत, अभिषेक राजपूत, नरेंद्र सिंह, विनोद लखेरा, शेखर सक्सेना, रुनू शर्मा, शिवानी, प्रिया विश्वास, क्षितिज सिंह, अंकित चंदेल, जय लोहनी, निखार कालरा, तनु, मनीष सहित अनेकों खेल संगठनों के पदाधिकारियों एवं खिलाड़ियों ने बधाई दी।

संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675