Share This Story !
काशीपुर।16 दिसंबर 2024 काशीपुर नगर निगम मेयर सीट सामान्य होने से सामान्य वर्ग के नेताओं का मनोबल बढ़ गया है और सभी चुनाव लड़ने को लेकर दावेदारी पेश कर रहे हैं। परंतु जहां कांग्रेस और भाजपा के अलावा सपा बसपा और आम आदमी पार्टी के नेता सामान्य सीट से सामान्य व्यक्ति का चुनाव लड़ने का रास्ता साफ हो गया है तो वही क्षेत्र में विधानसभा चुनाव के बाद से ही जब से आम आदमी पार्टी छोड़कर दीपक वाली भाजपा में शामिल हुए तभी से काशीपुर मेयर सीट सामान्य वर्ग की होने की चर्चा क्षेत्र में जोर सोर से चल रही थी। और आरक्षण की सूची सार्वजनिक होते ही लोगों की चर्चा हकीकत में बदल गई।

बता दे कि जब से दीपक वाली ने राजनीति में कदम रखा है तब से राजनीति की काशीपुर में परिभाषा ही बदल गई है।दीपक वाली के आम आदमी पार्टी में शामिल होने के बाद नगर की मुख्य समस्याएं जनता के सामने आई और काफी नहीं बल्कि काशीपुर के विकास को लेकर हंगामे हुऐ परंतु दीपक वाली विधानसभा चुनाव हार गए। विधानसभा चुनाव हारने के बाद दीपक वाली भाजपा में शामिल हो गए जब वह भाजपा में शामिल हुए तभी से नगर में चर्चा थी कि काशीपुर की मेयर सीट सामान्य वर्ग की होना संभव है क्योंकि दीपक वाली के भाजपा में चले जाने से लोगों ने कयास लगाए की आने वाले समय में दीपक वाली शायद मेयर का चुनाव लड़ेंगे और वह शासन से काशीपुर मेयर की सीट सामान्य वर्ग की होना संभव माना जा रहा था इसके लिए अन्य राजनीतिक दलों के सामान्य वर्ग के नेता भी सामान्य सीट पर चुनाव लड़ने के लिए तैयारी करने लगे थे।और वास्तव में हुआ भी वैसा ही जैसी चर्चाएं क्षेत्र में चली थी।

संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675