Share This Story !
काशीपुर। 19 दिसंबर 2024 निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस और भाजपा समेत सभी राजनीतिक दलो ने ज़िताऊ प्रत्याशी के लिए तैयारी शुरू कर दी है उसी क्रम में कांग्रेस पार्टी से पर्यवेक्षक रंजीत रावत के काशीपुर पहुंचने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी ने उनका फूल मलाई पहनकर जोरदार स्वागत किया। इसके उपरांत मेयर चुनाव में उम्मीदवार बनाए जाने को लेकर अपने-अपने आवेदन पत्र पर्यवेक्षक रंजीत रावत को प्रस्तुत किये।

बतादे कि वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रणजीत सिंह रावत के तथा जिला अध्यक्ष हिमांशु गावा और जसपुर विधायक आदेश चौहान एवं कांग्रेस के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी युवराज नरेंद्र चंद्र बाबा समक्ष काशीपुर मेयर सीट के लिए आधे दर्जन से अधिक कांग्रेसियों ने अपनी दावेदारी पेश कर आवेदन-पत्र सौंपा। इस दौरान पीसीसी सचिव अरुण चौहान, पूर्व महानगर अध्यक्ष संदीप सहगल, पूर्व मेयर प्रत्याशी मुक्त सिंह, उमेश जोशी, प्रभात साहनी व मीनू गुप्ता इंदुमान ने आवेदन प्रस्तुत किये।

तथा युवा कोटे से शिवम शर्मा ने भी मेयर की दावेदारी की है। अन्य के द्वारा भी मेयर एवं पार्षद पद की दावेदारी के लिए आवेदन पत्र दिए।इस दौरान जिले के पर्यवेक्षक प्रभारी रंजीत रावत ने बताया कि काशीपुर, बाजपुर, जसपुर विधानसभा क्षेत्रों के स्थानीय निकायों के अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस से दावेदारों ने अपनी दावेदारी पेश की उन्होंने कहा कि पार्टी के दिशा-निर्देश पर सभी निकायों के लिए प्रत्याशियों का चयन करने के लिए बैठकों का आयोजन किया जा रहा है।

बैठकों में रायशुमारी के बाद संभावित दावेदारों के आवेदन प्रदेश हाईकमान को भेजे जाएंगे। प्रत्याशियों के नाम पर अंतिम निर्णय हाईकमान लेगा। उन्होंने कहा कि दावेदारी करने का अधिकार हर कार्यकर्ता को है।

निकाय चुनाव में जिताऊ ओर जमीन से जुड़े कार्यकर्ताओं को प्राथमिकता दी जाएगी। कार्यकर्ता एकजुट होकर निकाय चुनाव की तैयारी में जुटें। इस दौरान जसपुर विधायक आदेश चौहान, काशीपुर कांग्रेस अध्यक्ष मुशर्रफ हुसैन व महिला कांग्रेस अध्यक्ष पूजा सिंह समेत जसपुर, बाजपुर और काशीपुर के तमाम कांग्रेसी कार्यकर्ता अपने समर्थकों के साथ दावेदारी के लिए मौजूद रहे।

संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675