Share This Story !
काशीपुर। 28 दिसंबर 2024 कांग्रेस हाईकमान द्वारा काशीपुर मेयर सीट से प्रत्याशी घोषित किये जाने के बाद संदीप सहगल एडवोकेट ने नगर के मौहल्ला लाहौरियान स्थित मां मनसा देवी मंदिर पहुंचकर मां मनसा देवी का आशीर्वाद लिया और चुनाव का शंखनाद कर दिया।
मां मनसा देवी के अनन्य भक्त संदीप सहगल एडवोकेट ने टिकट मिलने पर खुशी व्यक्त करते हुए इसका श्रेय पार्टी के शीर्ष एवं काशीपुर के सभी वरिष्ठ नेताओं, साथी कार्यकर्ताओं एवं सहयोगियों के साथ ही स्थानीय जनता को दिया। संदीप सहगल मौहल्ला पक्काकोट स्थित गुरुद्वारा श्री ननकाना साहिब भी गये और मत्था टेककर आशीर्वाद लिया। उन्होंने कहा कि इस निकाय चुनाव में स्थानीय सभी वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं एवं बुजुर्गों के आशीर्वाद तथा युवा साथियों के सहयोग से कांग्रेस दमदार प्रदर्शन करेगी और चुनाव में विजय पताका लहराएगी। संदीप सहगल ने समाज के हर वर्ग का समर्थन मिलने की बात कहते हुए कहा कि इस चुनाव में कांग्रेस की जीत आम जनता की जीत होगी। साथ ही बताया कि शनिवार सायं चुनाव कार्यालय का शुभारंभ होने के पश्चात रविवार को प्रात: 11 बजे किला तिराहा से कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ राजकीय पॉलीटेक्निक पहुंच कर नामांकन किया जाएगा।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675