Share This Story !

सुल्तानपुर पट्टी। 23 दिसंबर 2024 नगर पंचायत अध्यक्ष के पद पर कांग्रेस के प्रत्याशी ने  जन सैलाब के साथ नामांकन पत्र दाखिल किया है।बता दे कि निकाय चुनावों की नामांकन प्रक्रिया के चैथे दिन आज नगर पंचायत सुल्तानपुर से एडवोकेट मोहम्मद रपफी ने अपने लावों लश्कर के साथ अपना पर्चा दाखिल किया। इससे पूर्व सुल्तानपुर पट्टी में नगर के अंदर सैकड़ों लोगों के साथ नामांकन रैली निकालकर अपनी शक्ति का प्रदर्शन किया।

इसके बाद सभी कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने उनके प्रतिष्ठान हीरो रजा आटो मोबाईल शोरूम पर इकट्ठा हुए। यहां से सभी लोग अपनी-अपनी गाड़ियों का काफिला लेकर बाजपुर एसडीएम कोर्ट पहुंचे। जहां पर रिटर्निंग आफिसर राहुल गर्ग के समक्ष अपना नामांकन दाखिल किया।

इस मौके पर मोहम्मद रफी ने कहा कि उनका मकसक क्षेत्र का विकास ही उनकी पहली प्राथमिकता में शामिल है। उन्होंने कहा कि अगर जनता ने उनको अपना अपार स्नेह दिया तो वह नगर पंचायत का कायाकल्प करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे। इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, हरमिंदर सिंह लाडी, नगर अध्यक्ष एजाज हुसैन, पूर्व चेयरमैन जुम्मा भारती, आसिफ रजा, हाजी मोहम्मद जान, भचन सिंह, चंद्रप्रकाश, राहुल, मनोज सैनी, कमल सिंह, सलाहुद्दीन, अब्दुल बारी, मुनब्बर हुसैन, जाकिर, महफूज शेख, जुनैद हाजी, नजाकत, डा. जमशेद, नाजिम सैफी, सफदर अली आदि सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।

By Ali Akbar

संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र

मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713 सम्पर्क सूत्र– 99279 76675

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *