Share This Story !

काशीपुर। 9 जनवरी 2025 भाजपा के पक्ष में जिस तरह से मतदाताओं में जोरदार उत्साह देखा जा रहा है और कांग्रेस के नेता अपनी पार्टी से निराश हो उसे छोड़कर भाजपा में शामिल हो रहे हैं उससे कांग्रेस में मायूसी का आलम है जबकि भाजपा और उसके मेयर प्रत्याशी दीपक बाली के हौसले लगातार बुलंदी पर है।

दीपक बाली विधायक त्रिलोक सिंह चीमा के साथ लगातार घर घर घूम कर एवं जगह जगह नुक्कड़ सभाएँ कर मतदाताओं का आह्वान कर रहे हैं कि काशीपुर के बेहतर विकास के लिए केवल कमल खिलाना है। यदि विरोधियों के दुष्परचार में आ गए तो शहर को चमन बनाने का यह शानदार मौका हाथ से चला जाएगा और काशीपुर को विकसित करने का सपना अधूरा रह जाएगा। वह कह रहे हैं कि शहर में किसी भी कीमत पर न तो गुंडागर्दी को पनपने दूंगा और न ही लव जेहाद को। उन्होंने मतदाताओं से अपील की है कि मतदान 23 जनवरी दिन बृहस्पतिवार को होना है और उससे पहले बुधवार पड़ रहा है लिहाजा दो दिन के अवकाश के चलते शहर को खूबसूरत और विकसित देखने वाला कोई भी मतदाता इन दो दिनों में बाहर घूमने जाने या घरेलू कार्यों में व्यस्त रहने से बचे नहीं तो अपनी पसंद का मेयर चुनने से महरूम रह जाओगे। काशीपुर को विकास की बुलंदी पर पहुंचाना है तो हर सनातनी परिवार पहले मतदान और फिर सारे काम के नारे को सार्थक करें।


दीपक बाली ने दढियाल रोड पर पानी की टंकी के पास यादव डेरी के पास डॉक्टर बी सीजोशी के सामनेवार्ड 16 तथाआकांक्षा गार्डन वार्ड 38 में वार्ड 40 की कुमाऊ कॉलोनी में क्रमश रवि प्रजापति अशोक सैनी मनोज जग्गा तथा जितेंद्र हुड्डा के नेतृत्व में आयोजित नुक्कड़ सभाओं को संबोधित किया जहां दीपक बाली का सैकड़ो लोगों ने जोरदार स्वागत कर काशीपुर को विकसित बनाने के लिए अपने पूरे समर्थन का वादा किया। उन्होंने वार्ड संख्या 6, 10, 20, तथा हेमपुर इस्माइल दक्षिणी वार्ड नंबर 7 के पार्षद प्रत्याशी बलकार सिंह के साथ वहल्ला पुल क्षेत्र मंगल बाजार बाजपुर रोड पर कार्यालय उद्घाटन किया तथा पार्षद प्रत्याशी मुकुल जाटव व यशपाल सिंह व तथा वार्ड नंबर 10 वैशाली कॉलोनी की पार्षद प्रत्याशी अंजना देवी के साथ घर-घर जाकर वोट मांगे।

उत्साहित मतदाताओं ने श्री बाली को फूल मालाओं से लादकर और महिलाओं ने तिलक लगा मिठाई खिलाकर मेयर बनने का आशीर्वाद दिया। श्री बाली की धर्मपत्नी उर्वशी दत्त वाली भी पति के चुनाव प्रचार में पूजा शर्मा रेखा सक्सेना डिंपल कोंबोज बीना शर्मा तुलसी देवी जानकी पंत प्रभा ठाकुर के साथ शहर के विभिन्न क्षेत्रों में निरंतर चुनाव प्रचार कर रही है और दीपक वाली की तरह उन्हें भी मतदाताओं का भरपूर समर्थन मिल रहा है। भाजपा की दूसरी महिलाओं की टोलियाँ भी शहर के विभिन्न क्षेत्रों में घर-घर जाकर वोट मांग रही है। उधर युवा मोर्चा ने भी पूरी तरह से युवाओं से संपर्क करने का अभियान छेड़ रखा है। युवा मोर्चा की चुनाव कार्यालय में हुई बैठक में चुनाव प्रचार की व्यापक रणनीति बनाई गई साथ ही ओबीसी मोर्चा के प्रदेश मंत्री कमलेश कुमार और जिला अध्यक्ष राजेंद्र सैनी एडवोकेट द्वारा भी चुनाव प्रचार को और धुआंधार करने हेतु एक बैठक कर रणनीति बनाई गई।

कमलेश कुमार और राजेंद्र सैनी का कहना है कि जीत हमारी होगी और दीपक बाली मेयर बनेंगे। सीमा चौहान सुधा शर्मा प्रियंका अग्रवाल मंजू यादव आदि भी घर-घर जाकर भाजपा के लिए चुनाव प्रचार में जुटी है। उधर जनसंपर्क कार्यक्रमों में विधायक त्रिलोक सिंह चीमा प्रदेश महामंत्री खिलेंद्र चौधरी प्रदेश सचिव गुरविंदर सिंह चंडोक चुनाव संयोजक आशीष गुप्ता जिला उपाध्यक्ष लवीश अरोरा जिला महामंत्री मोहन बिष्ट डॉ गिरीश चंद तिवारी जिला कोषाध्यक्ष राहुल पैगिया ईश्वर चंद गुप्ता पुष्प अग्रवाल मीडिया प्रभारी अमित नारंग नगर मंडल अध्यक्ष अभिषेक गोयल रजत सिद्धू रविंद्र राणा बिट्टू राणा गगन कांबोज सूरज कांबोज गुरबख्श सिंह बग्गा पूर्व पार्षद कृष्ण अवतार उमेश कांबोज राजीव अरोरा बच्चू वरुण अग्रवाल अनिल डाबर मनीष श्रीवास्तव साहब सिंह डॉ विजय शर्मा पूर्व तहसीलदार मनोरथ लखचौरा विनोद नेगी संजीव कुमार सर्वेश बाली अमन गुप्ता बृजेश पाल अरविंद रस्तोगी राधेश्याम प्रजापति प्रशांत पंडित मुकेश चावला अमित सिंह अमन बाली विपिन अरोड़ा विनीत चौधरी हर्ष रत्नाकर कमल आदि चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं।

By Ali Akbar

संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र

मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713 सम्पर्क सूत्र– 99279 76675

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *