Share This Story !
काशीपुर। 13 जनवरी 2025 कांग्रेस मेयर प्रत्याशी का चुनाव प्रचार अब रफ्तार पकड़ चुका है कार्यक्रमों में एकत्रित हुई भीड़ से अब लगने लगा है कि जैसे अब कांग्रेस कि बहार आ गई हो। बता दें कि कांग्रेस प्रत्याशी संदीप सहगल प्रतिदिन मजबूत होते नजर आ रहे हैं उनके कार्यक्रमों में एकत्रित हो रही भीड़ से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि मानो हर तरफ कांग्रेस ही कांग्रेस हो और कार्यक्रमों में हो रहे स्वागतो से लगने लगा है कि कांग्रेस इस बार बाजी मार सकती है।

हम जहां भी हो रहे कार्यक्रम में जा रहे हैं सभी जगह पर हो रहे भव्य स्वागतो से ऐसा प्रतीत होता है कि जैसे मानो 20 साल का सूखा खड़ा हुआ पेड़ अब हरा भरा हो गया हो। बता दें कि कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी संदीप सहगल का एक कार्यक्रम का आयोजन मुंशी राम चौराहे पर किया गया जहां पर सैकड़ो की संख्या में महिला पुरुष एकत्रित हुई इस दौरान कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी को मोहल्ले वासियों ने तराजू में फलों से तोलकर फलों को वितरण कर दिया इस दौरान पुष्प वर्षा कर ऐसा जोरदार स्वागत किया की कोई सोच भी नहीं सकता था।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी संदीप सहगल ने भाजपा प्रत्याशी पर जमकर प्रहार किया और कहा कि भाजपा ने ऐसे व्यक्ति को टिकट दिया है। क्या बीजेपी को काशीपुर में कोई भाजपा का पुराना नेता नहीं मिला जो 4 साल के अंदर कई दल बदल चुका है।उन्होंने कहा कि सबसे पहले कांग्रेस प्रत्याशी मनोज जोशी जी को चुनाव लड़ाया था और बाद में वह आम आदमी पार्टी से विधान सभा का चुनाव लड़े थे। उन्होंने आगे कहा कि क्या बीजेपी को काशीपुर में कोई और नेता नहीं मिला जो मात्र 2 साल पहले भाजपा में शामिल हुआ ऐसे व्यक्ति को भाजपा ने अपना प्रत्याशी बनाया है।

उन्होंने कहा कि भाजपा में ऐसे नेता भी हैं जिन्होंने भाजपा के संगठन को मजबूत करने के लिए अपनी हस्ती फना कर दी। जो भाजपा के नेता 40 सालों से मेहनत कर रहे थे उनको भाजपा ने टिकट दिया नहीं और एक दल बदलू व्यक्ति को भाजपा ने मेयर पद पर टिकट देकर चुनाव मैदान में उतार दिया।

उन्होंने कहा कि ऐसा व्यक्ति जो दल बदलू हो वह क्षेत्र का क्या विकास करेगा उन्होंने कहा कि मैं 18 वर्षों से काशीपुर में काशीपुर के विकास को लेकर आवाज बुलंद करता रहा हूं जब काशीपुर में जल भराव होता है तब भी मेरे द्वारा नगर में समय-समय पर धरने प्रदर्शन किए गए हैं उन्होंने कहा कि मैं आपका बेटा आपका भाई आपके बीच में पला और बड़ा हुआ हु आप सभी से और पूरे काशीपुर की जनता से मैं हाथ जोड़कर निवेदन करता हूं की एक बार मुझे मेयर बना कर देखो मैं काशीपुर के विकास में कोई कसर नहीं छोडूंगा। उन्होंने कहा कि भाजपा को अपने तीन-तीन बार मौका दिया है मुझे सिर्फ एक बार मौका दे दो मैं मां मनसा देवी मईया की सौगंध खाकर कहता हूं कि आप आराम से सोना और आपका बेटा आपका भाई 5 साल तक जागेगा और काशीपुर का चौतरफा विकास करेगा।

संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675