Share This Story !
रिपोर्ट अली अकबर
काशीपुर 4 दिसंबर 2020 सात दिवसीय मत्स्य पालन प्रशिक्षण शिविर का किया गया आयोजन प्रदेशभर से आए प्रशिक्षित व्यक्तियों ने लिया भाग बता दें कि कृषि विज्ञान केंद्र मे आज से सात दिवसीय मत्स्य पालन प्रशिक्षण शिविर का प्रारंभ हुआ। इस प्रशिक्षण शिविर में ऊधम सिंह नगर के अलावा हरिद्वार, चंपावत और रुड़की के प्रशिक्षित बेरोजगार व्यक्तियों ने भाग लिया है।
बता दें कि शिक्षित ग्रेजुएशन किये बेरोजगार व्यक्तियों को रोजगार उपलब्ध कराने के संबंध में तथा उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए मत्स्य विभाग ने आगे कदम बढ़ा लिए हैं। इसी के तहत मत्स्य पालन पर रोजगार के लिए काशीपुर के कृषि विज्ञान केंद्र के केंद्र प्रभारी डॉ. जितेंद्र क्वात्रा के नेतृत्व में सात दिवसीय मत्स्य प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर काशीराम विज्ञान केंद्र के प्रभारी जितेंद्र क्वात्रा ने बताया कि पंतनगर कृषि
विश्वविद्यालय के सहयोग से यह प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है। इस प्रशिक्षण शिविर में उधम सिंह नगर जिले के अलावा प्रदेश के पिथौरागढ़, चंपावत, रुड़की और हरिद्वार जनपदों के 16 प्रशिक्षणार्थियों द्वारा प्रतिभाग लिया गया है। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण लेने के बाद यह प्रशिक्षणार्थी अपना रोजगार शुरू करेंगे तथा अपने साथ-साथ अन्य लोगों को भी रोजगार उपलब्ध करवाएंगे। उनके मुताबिक इस प्रशिक्षण शिविर की खास बात यह है।
कि इसमें प्रतिभाग करने पर रोजगार शुरू करने वाले ज्यादातर युवा ग्रेजुएट तथा बीटेक एमबीए किए हुए हैं जो कि नौकरी छोड़कर इस तरफ अपने कदम बढ़ा रहे हैं। प्रशिक्षण के दौरान इन सभी प्रशिक्षणार्थीयों को एक दिन के लिए मत्स्य पालन कर रहे किसानों के यहां ले जमीनी स्तर पर कार्य के स्तर प्रकार से करना है उन्हें अभ्यास कराया गया तथा जो प्रशिक्षणार्थी भाग लेंगे उन्हें भी रोजगार के नए अवसर प्राप्त होंगे।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675