Share This Story !
जसपुर। 3 फरवरी 2025 सड़क सुरक्षा माह अभियान के अंतर्गत कोतवाली पुलिस ने नगर के मुख्य मार्गों तथा सार्वजनिक स्थानों पर सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरुक करते हुए वाहनों पर पोस्ट बैनर आदि चस्पा किए गए।
बता दें कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा द्वारा चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा माह अभियान के अंतर्गत नगर के मुख्य मार्ग तथा सार्वजनिक स्थानों पर पुलिस ने अभियान चलाकर आमजन को सुरक्षित और ट्रैफिक नियमों के अनुरूप वाहन चलाने के प्रति जागरूक किया।
इस मौके पर जानकारी देते हुए वरिष्ठ उप निरीक्षक जावेद मलिक ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय तथा कोतवाली प्रभारी महोदय के आदेश अनुसार सड़क सुरक्षा माह अभियान के अंतर्गत नगर के मुख्य मार्ग को तथा सार्वजनिक स्थानों पर कोतवाली पुलिस टीम के द्वारा बाजार क्षेत्र, धर्मपुर क्षेत्र,
सूतमिल क्षेत्र आदि सार्वजनिक स्थानों पर वाहनों टेम्पू, रिक्शा, बस पर सड़क सुरक्षा संबंधी पोस्टर/ बैनर आदि चस्पा किए गये, स्थानीय वाहन स्वामियों एव चालको को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करते हुए हिदायत दी गई के सड़क सुरक्षा नियमों का उलंघन जान लेवा हो सकता है,लिहाजा ट्रेफिक नियम का पालन कर अपनी और राहगीर की सुरक्षा करे व बिना हेलमेट,लाइसेंस, इंश्योरेंस, प्रदूषण, परमिट , हेलमेट के वाहन ना चलाए। उन्होंने बताया कि अभी अभियान आगे भी जारी रहेगा।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675