Share This Story !
काशीपुर। 3 फरवरी 2025 नवनिर्वाचित मेयर दीपक बाली की धर्मपत्नी श्रीमती उर्वशी दत्त बाली ने नगर व क्षेत्र में अपनों के बगैर अकेले रह रहे असहाय बुजुर्गों की देखभाल और सेवा के लिए एक ऐतिहासिक मुहिम शुरू की है जिससे निसंदेह अब हमारे बुजुर्ग बेसहारा नहीं रहेंगे और उन्हें घर पर ही सभी सुविधाएं मिलेंगी और इन बड़े बुजुर्गों की सेवा करने वालों को भी आत्मनिर्भर बनने हेतु अच्छा खासा वेतन मिलेगा।
उल्लेखनीय है कि महापौर श्री दीपक बाली की धर्मपत्नी गरीब और असहाय स्त्री पुरुष एवं बच्चों की सेवा के प्रति हमेशा जागरूक रहती हैं। वे विभिन्न संस्थाओं से जुड़कर उनकी सेवा कर रही हैऔर अनेक बार तो वेंअपने पास से ही मदद कर देती है।
श्रीमती उर्वशी दत्त बाली ने बताया कि अनेक परिवार ऐसे हैं जहां संसाधन तो हैं मगर परिवार के स्त्री पुरुष अपने कारोबारी सिलसिले में सुबह ही घर से निकल जाते हैं और ऐसे में बड़े बुजुर्ग घरों में अकेले रह जाते हैं। वह अपनी प्राकृतिक क्रियाएं लघु शंका या दीर्घ शंका तक करने में असफल हैं और उन्हें न समय पर दवाई मिल पाती है तथा कई बार तो उठ न पाने के कारण उनके कपड़े और बिस्तर भी गंदगी से खराब हो जाते हैं और वे बेचारे बडा ही दर्दनाक दयनीय जीवन झेलते हैं। साथ ही अनेक बड़े बुजुर्ग ऐसे भी है जिनके बच्चे विदेश में नौकरी या कारोबार कर रहे हैं, वह चाह कर भी आ तो नहीं सकते मगर अपने बुजुर्गों की देखरेख और सेवा जरूर करना चाहते हैं। अपनों के अभाव में बड़े बुजुर्ग दयनीय जीवन जी रहे हैं। श्रीमती उर्वशी दत्त वाली ने बताया कि ऐसे बुजुर्गों की सेवा के लिए गार्जियन होम केयर सर्विस शुरू करने का उन्होंने मन बनाया है। उन्होंने जसपुर के मेट्रो हॉस्पिटल के डॉक्टर जतिन गर्ग तथा काशीपुर में मुरादाबाद रोड पर ढेला नदी के पास स्थित संजीवनी हॉस्पिटल के एम डी मुकेश चावला से भी इस बारे में बात की है कि जिन बच्चों या स्त्री पुरुषों को बुजुर्गों की सेवा में लगाया जाएगा उन्हें चिकित्सीय प्रशिक्षण दिया जाए। यह दोनों ही समाज सेवा के प्रति अपने यहां 15 दिन का निशुल्क प्रशिक्षण देने के लिए सहर्ष तैयार हो गए हैं। इनका कहना है कि इस प्रशिक्षण में अशिक्षित स्त्री और पुरुष भी भाग ले सकते हैं। प्रशिक्षण कार्य 15 फरवरी से शुरू हो जाएगा जो 15 दिन का होगा। प्रशिक्षण लेने वालों को एक प्रमाण पत्र भी जारी किया जाएगा जिसे दिखाकर वें कहीं भी नौकरी कर सकेंगे। इसके बाद पिछले 20 वर्ष से सिक्योरिटी सर्विस चला रहे वरिष्ठ भाजपा नेता चौधरी समरपाल सिंह ट्रेनिंग ले चुके स्त्री पुरुषों का उनके आधार कार्ड आदि से सत्यापन करेंगे कि वह चारित्रिक रूप से ठीक भी है या नहीं। कहीं ऐसा ना हो कि कोई गलत स्त्री पुरुष अकेले रह रहे बुजुर्गों की सेवा के नाम पर पहुंच जाए और कोई घटना दुर्घटना हो जाए। इस समस्या के निदान हेतु सिक्योरिटी सर्विस चला रहे चौधरी समरपाल सिंह ने भी समाज हित में अपनी निशुल्क सेवाएं देने का वचन दिया है। उर्वशी दत्त बाली ने बताया कि शीघ्र ही महिला व पुरुषों को निशुल्क चिकित्सीय प्रशिक्षण दिलाकर उन्हें बड़े बुजुर्गों की सेवा हेतु तैयार किया जाएगा, जिससे बड़े बुजुर्गों की सेवा भी हो जाएगी और बेरोजगार महिलाओं व पुरुषों को रोजगार भी मिल जाएगा।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675