Share This Story !
रूद्रपुर। 05 फरवरी 2025 नगर निकायों के कार्यों की समीक्षा करते हुए जिला अधिकारी ने सख्त रुख अपनाते हुए नगर निकायों की सफाई व्यवस्था को लोकेशन सहित फोटोग्राफ पोर्टल पर नियमित रूप से भेजने के निर्देश दिए साथ ही सफाई व्यवस्था में दृष्टि पाए जाने पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए। बता दें कि जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने कैम्प कार्यालय में नगर निकायों के कार्यो की समीक्षा की।

उन्होने समीक्षा के दौरान कहा कि जिन निकायों की सफाई व्यवस्था ठीक नही पायी जायेगी उन निकायों के अधिशासी अधिकारियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। उन्होने निकायो की सफाई व्यवस्था की प्रतिदिन लोकेशन सहित फोटोग्राफ भेजने एवं रिपोर्ट नियमित पोर्टल पर अपडेट करने के भी निर्देश दिये। उन्होने कहा कि डोर टू डोर कूड़ा एकत्रित कर उसका निस्तारण भी करें। उन्होने सभी निकायों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी रिपोर्ट जिला कार्यालय को समय से देना सुनिश्चित करें। उन्होने मुख्य विकास अधिकारी, नगर आयुक्त रूद्रपुर व काशीपुर को नगर निकायों की सफाई व्यवस्था व प्रधानमंत्री आवास योजना (बीएलसी) का स्थलीय निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।

जिलाधिकारी श्री भदौरिया ने प्रधानमंत्री आवास व यूजर चार्ज की समीक्षा के दौरान नगर निकायों द्वारा यूजर चार्ज व प्रधानमंत्री आवास पूर्ण न कराये जाने पर सख्त नाराजगी व्यक्त करते हुए मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिये कि जिन निकायों द्वारा यूजर चार्ज 50 प्रतिशत से कम वसूला गया है उन निकायों के अधिशासी अधिकारियों व टैक्स इन्पेक्टरों का अग्रिम आदेशों तक वेतन रोकना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि बिना अनुमति के कोई भी ईओ मुख्यालय से बाहर नही जायेगा।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, अपर जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय, नगर आयुक्त नरेश चन्द्र दुर्गापाल, ओसी कलेक्टेªट गौरव पाण्डेय सहित नगर आयुक्त काशीपुर व सभी ईओ वर्चुअल के माध्यम से जूड़े थे।

संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675