Share This Story !
काशीपुर। 6 फरवरी 2025 ढाई दर्जन अपराधिक मुकदमों के वांटेड अपराधी को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान आरोपी को गोली लगने पर पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार कर राजकीय चिकित्सालय उपचार हेतु ले गई है। उपचार के बाद आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा।

बता दें कि थाना आईटीआई पुलिस ने उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के लूट के अनेक अपराधों के मोस्ट वांटेड फुरकान की एनकाउंटर में गोली लगने के पश्चात गिरफ्तार कर लिया है पैगा क्षेत्र में आरोपी फुरकान से पुलिस की मुठभेड़ हो गई जिससे क्रॉस फाइरिंग में आरोपी के गोली लग गई जिसे उपचार के लिए राजकिय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने लक्ष्मण दत्त भट्ट राजकीय चिकित्सालय पहुंचकर घटना का जायजा लिया।

इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने बताया कि पुलिस को मुखबिर खास ने सूचना दी कि आरोपी फुरकान पुत्र इदरीश निवासी ग्राम पतिया नगला थाना भगतपुर जिला मुरादाबाद उत्तर प्रदेश पैग क्षेत्र में है पुलिस ने सूचना पर विश्वास करते हुए आरोपी को पुलिस ने घेर लिया इस दौरान आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग कर दी जिसके बाद पुलिस की जवाबी फायरिंग में आरोपी के गोली लग गई जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया आरोपी को उपचार के लिए राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी फुरकान पर थाना आईटीआई और जसपुर के लूट मुकदमों में चल रहे हैं वांटेड आरोपी बिजनौर ,मुरादाबाद, रामपुर उधम सिंह नगर में फुरकान पर अनेक डकैती, लूट ,चोरी ,हत्या के प्रयास और गैंगस्टर जैसे जघन्य धाराओं के ढाई दर्जन मुकदमे पंजीकृत है। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व आरोपी के गैंग के तीन अन्य अभियुक्त जनपद बिजनौर में पुलिस मुठभेड़ के पश्चात कुछ दिन पूर्व गिरफ्तार हो चुके हैं।

संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675