Share This Story !
रूद्रपुर। 07 फरवरी 2025 उधम सिंह नगर के गांधी पार्क में नवनिर्वाचित महापौर तथा नव निर्वाचित पार्षदों के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। बता दे की नगर निगम रुद्रपुर के नव निर्वाचित महापौर विकास शर्मा को जिला अधिकारी नितिन सिंह भदोरिया में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

इसके बाद महापौर विकास शर्मा ने नवनिर्वाचित पार्षदों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
शपथ ग्रहण समारोह मे बतौर मुख्यातिथि सुबे की खेल, युवा कल्याण एवं महिला सशक्तिकरण मंत्री श्रीमती रेखा आर्या ने सम्बोधित करते हुए महापौर विकास शर्मा व पार्षदों को बधाई दी। उन्होने कार्यक्रम में सभी का स्वागत करते हुए नगर निगम रूद्रपुर वासियों को महापौर चुनने के लिए बधाई दी व आभार व्यक्त किया।

उन्होने कहा कि महापौर अपने नाम के अनुरूप रूद्रपुर के सर्वागींण विकास में कोई कोर-कसर नही छोड़ेगें। उन्होने कहा कि डबल इंजन सरकार रूद्रपुर नगर निगम के विकास हेतु हमेशा महापौर के साथ रहेगी।

मंत्री ने कहा कि वह स्वंय भी पूर्ण सहयोग देंगी। कार्यक्रम में सभी अतिथियों, महापौर व पार्षदों को नगर आयुक्त की टीम द्वारा पुष्पगुच्छ, स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर विधायक शिव अरोरा, अध्यक्ष आपदा प्रबन्धन विनय रूहेला, दर्जामंत्री अनिल कपूर डब्बू, उत्तम दत्ता, जिलाध्यक्ष कमल जिन्दल, गुंजन सुखीजा, जिला महामंत्री अमित नारंग, पुष्कर काला, अनिल चौहान, दीप कोश्यारी, दीपक मेहरा, सत्यप्रकाश चौहान, नेत्रपाल मौर्य, दिवाकर पाण्डे, सुरेश परिहार, पूर्व विधायक राजेश शुक्ला, राजकुमार ठुकराल, पूर्व मेयर रामपाल सिंह, जसपाल कोली, मनोज मदान, के के दास, विपिन जल्हौत्रा, राजेश कालड़ा, राकेश सिंह, धीरेन्द्र प्रताप सिंह, शालिनी बोरा, नरेन्द्र अरोरा, महन्त शिवानन्द महाराज, रमेश वशिष्ठ, कंचन वैद्य, चैतन्य गुरू जी, प्रेमानन्द महाराज, बॉबी गोस्वामी सहित बड़ी संख्या में गणमान्य, जनप्रतिनिधि व जनता मौजूद थी।

संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675