Share This Story !
काशीपुर।12 फरवरी 2025 कोतवाली पुलिस ने एक महीना 6 दिन पूर्व घर से अचानक लापता हुई नाबालिग किशोरी को बरामद कर उसके परिजनों को सौंप दिया है।बता दें कि 7 जनवरी 2025 को निवासी ग्राम छज्जानावाला थाना रेहड़ जिला बिजनौर हाल निवासी टाटा उज्जैन दादियाल रोड काशीपुर की नाबालिक पुत्री घर से बिना बताए कहीं चली गई है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जब जांच पड़ताल उपनिरीक्षक कंचन पंडलिया के द्वारा की गई। पुलिस ने सर्विलेंस की मदद से नाबालिक लापता किशोरी को सर्विलांस एवं कॉल डिटेल रिपोर्ट के आधार पर गुमशुदा नाबालिग किशोरी को महाराष्ट्र के जनपद सांगली के क्षेत्र में होना ज्ञात हुआ । सुराग रसी पतारसी करते हुए तकनीकी उपकरणों की मदद से गुमशुदा नाबालिग किशोरी को महाराष्ट्र व कर्नाटक बॉर्डर पर स्थित जनपद सांगली के ग्राम कोठीवाडी थाना तासगाँव से सकुशल बरामद किया गया है।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमरचंद शर्मा ने बताया कि नाबालिग किशोरी को पुलिस ने महाराष्ट्र व कर्नाटक बॉर्डर पर स्थित जनपद सांगली के ग्राम कोठीवाडी थाना तासगाँव से सकुशल बरामद किया है। पूछताछ में नाबालिग किशोरी ने बताया कि वह घर से अपनी मम्मी से नाराज होकर अपने चाचा के पास चली गई थी।नाबालिक किशोरी का पिता सौतेला है किसी बात पर वह अपनी मम्मी से नाराज हो गई थी। उन्होंने बताया कि नाबालिग किशोरी के चाचा महाराष्ट्र में कर्नाटक बॉर्डर पर किसी कंपनी में कार्य करते हैं वहीं पर वह चली गई थी पुलिस ने उसे बरामद करके उसके माता-पिता के सपुर्द कर दिया है। यहां आपको यह भी बता दें कि पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर मदन सिंह नामक व्यक्ति के नाम दर्ज मुकदमा लिखाया था।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक कंचन पड़लिया,आरक्षी जगत सिंह ने नाबालिक गुमशुदा को महाराष्ट्र -कर्नाटक बॉर्डर कोठीवाड़ा से बरामद किया।

संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675