Share This Story !
काशीपुर।12 फरवरी 2025 पति ने पत्नी को धारदार हथियार से बार बार गोदकर मौत के घाट उतार दिया घटना को अंजाम देने के बाद पति मौके से फरार हो गया है सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बता दें कि देर शाम मोहल्ला कटोरा ताल अल्बर्ट रोड स्थित निवासी सुनीता देवी पत्नी भगवान दास कि अपने पति भगवान दास से किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गई कहां सनी इतनी बड़ी की पति भगवान दास ने अपनी पत्नी सुनीता देवी को चाकू से बार बार गोदकर मौत के घाट उतार कर मौके से फरार हो गया है।

सूचना पर पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। सूचना पर पुलिस क्षेत्र अधिकारी दीपक कुमार,कोतवाल अमरचंद शर्मा, तथा कटोराताल चौकी प्रभारी विपुल जोशी तथा उप निरीक्षक मनोज पंडलिया पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे इस दौरान पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस क्षेत्रा अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि महिला के पति ने महिला को क्यों मारा कारणों का कोई पता नहीं लग सका है आरोपी अभी फरार है पुलिस की पकड़ में आने पर असली वजह का पता लग सकेगा पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है। तो वहीं महिला के पुत्र सनी ने बताया कि उसके पिता भगवान दास के द्वारा उसकी माता सुनीता देवी की हत्या की गई है। उसने बताया कि उसके पिता भगवान दास पूर्व में भी उसकी मां सुनीता देवी को जान से मारने की धमकी दे चुके थे इसके बारे में उसकी मां सुनीता देवी के द्वारा पुलिस को तहरीर भी दी गई थी परंतु पुलिस के द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई। और आज उसके पिता भगवान दास ने उसकी मां सुनीता देवी को मौत के घाट उतार दिया।

संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675