Share This Story !

रूद्रपुर। 12 फरवरी, 2025 जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने बुधवार को कैम्प कार्यालय में जल जीवन मिशन(जेजेएम) की बैठक लेते हुए जेजेएम योजना कार्यो में प्रगति लाते हुए शीघ्रता से पूर्ण कराने के निर्देश दिये।जिलाधिकारी ने कहा जिन क्षेत्रों में पम्प हाउस के कार्य पूर्ण हो चुके है उनके पम्पिंग प्लांट कार्य भी शीघ्र पूर्ण कराते हुए योजना में पानी टेस्टिंग कर पेयजल व्यवस्था सुचारू करें। उन्होने मुख्य चिकित्साधिकारी व मुख्य शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये कि अभी भी जिन विद्यालयो व चिकित्सालयों में जेजेएम योजना के अन्तर्गत पेयजल कनेक्शन नही हुए है तो जांच कराते हुए सूची उपलब्ध कराये व प्रधानाचार्यो व चिकित्सा अधीक्षकों से कम्पिलेशन प्रमाण पत्र लेना भी सुनिश्चित करें।

उन्होने कहा कि सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों, विद्यालयो व चिकित्सालयों में जेजेएम योजना के तहत पेयजल संयोजन कराना आवश्यक है। इसलिए सम्बन्धित विभाग पेयजल संयोजन की जांच भी करा ले। उन्होने कहा सभी योजनाओं की वाटर टेस्टिंग अवश्य करायेंगे। उन्होने अधिशासी अभियंता जल संस्थान, जल निगम को निर्देश दिये कि कही पर भी यदि योजना संचालित करने में कोई परेशानी आ रही है तो सम्बन्धित उप जिलाधिकारियों से समन्वय स्थापित कर सामाधान कराते हुए योजना को शीघ्रता से पूर्ण कराये।

उन्होन कहा कि जो योजना पूर्ण हो गयी है और पेयजल सप्लाई हो रही है उन क्षेत्रों की सड़कों को तत्काल ठीक कराना सुनिश्चित करेंगे तथा जीओ टैगिंग भी करें। उन्होंने ओवरहेड टैंक पूर्ण होने के बाद ही पेयजल लाईन बिछाने हेतु सड़क खोदने के निर्देश दिये साथ ही लाईन बिछाने के तुरंत बाद ही सड़क को ठीक करने के निर्देश भी दिये ताकि जनता को अनावश्यक समस्याओं का सामना न करना पड़े। उन्होने कहा कि जिन योजनाओं का शिलान्यास/लोकार्पण किया जाना है उसकी सूची मुख्य विकास अधिकारी को शीघ्र उपलब्ध कराये।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, जिला विकास अधिकारी सुशील मोहन डोभाल, अधीक्षण अभियंता जल निगम वीके जैन, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 मनोज शर्मा, मुख्य शिक्षा अधिकारी केएस रावत, अधिशासी अभियंता जल निगम सुनील जोशी, जल संस्थान, मनोज कुमार गंगवार, तरूण शर्मा, ईएंडएम सुधीर भण्डारी उपस्थित थे एवं वर्चुअल के माध्यम से अधिशासी अभियंता जल निगम पीएन चौधरी, शिवम द्विवेदी आदि जूडे़ थे।

By Ali Akbar

संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र

मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713 सम्पर्क सूत्र– 99279 76675

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *