Share This Story !

रूद्रपुर। ऊधम सिंह नगर दिनांक 13 से 16 फरवरी 2028 तक बैंकॉक थाईलैंड में आयोजित होने जा रही द्वितीय जु–जित्सू यूथ एशियन चैम्पियनशिप में हिस्सा लेने के लिए भारतीय जु-जित्सू टीम बुधवार को आईजीआई एयरपोर्ट दिल्ली से बैंकॉक के लिए रवाना हुई। इस दौरान जु–जित्सू एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष विनय जोशी, महासचिव अमित अरोरा ने सभी खिलाड़ियों एवं कोचों को बुके व स्पोर्ट्स किट देकर अपनी शुभकामनाएं दी।

जिला जु–जित्सू एसोसिएशन ऑफ़ उधम सिंह नगर के महासचिव ऋषि पाल भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि जु-जित्सू इंटरनेशनल फैडरेशन एवं जु-जित्सू एशियन यूनियन के संयुक्त तत्वावधान व थाईलैंड जु-जित्सू एसोसिएशन के सौजन्य से दिनांक 13 से 16 फरवरी 2025 तक रंगसित यूनिवर्सिटी बैंकॉक थाईलैंड में आयोजित हो रही द्वितीय जु–जित्सू यूथ एशियन चैम्पियनशिप 2025 में भारत देश के 39 जु-जित्सू खिलाड़ी विभिन्न इवेंट्स जैसे ने–वाजा, फाइटिंग जु–जित्सू, डूओ–शो में अपना भारत देश का प्रतिनिधित्व करते हुए अपना दमखम दिखाएंगे। साथ ही जु–जित्सू एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष विनय जोशी ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता में 26 देशों के 730 जु–जित्सू खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे है। जिसमें भारत देश से 39 जु-जित्सू खिलाड़ी एवं कोच की भूमिका में विनय जोशी, एम.आर.शाहिद, अमरजीत सिंह लोहान, रोहिणी कलम, नव्या पांडेय सहित कुल पांच टीम कोच व मैनेजर कृष्ण चौहान शामिल है। ओर उन्होंने आगे कहा कि जो खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में पदक एवं उच्च रैंक हासिल करेंगे, उन खिलाड़ियों को बहरीन में दिनांक 22 से 31 अक्टूबर, 2025 तक ओलंपिक काउंसिल ऑफ एशिया एवं बहरीन ओलंपिक समिति के नेतृत्व में आयोजित होने वाले तीसरे एशियाई युवा खेल ( तृतीय यूथ एशियन गेम्स 2025 ) के लिए संभावित खिलाड़ियों के रूप में चयनित किया जाएगा। जिसने 21 खेलों की श्रृंखला में जु-जित्सू खेल को शामिल किया गया है। एवं उनको भारत सरकार व साईं द्वारा विशेष प्रशिक्षण की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। ओर आगे महासचिव भारती ने बताया कि भारतीय जु-जित्सू टीम में शामिल उत्तराखंड राज्य से 14 खिलाड़ी कृष्णांजलि जोशी, रिद्धिमा नेगी, अविघ्न नेगी, चेतन बिष्ट, सृष्टि वशिष्ट, सोनम, तनु, हरमनदीप दीप कौर, गुरप्रीत कौर, अनुष्का राणा, पार्थ सिंहा, रौनक शर्मा, जय लोहनी, नायसा थापा, उत्तर प्रदेश से 6 खिलाड़ी, दिल्ली से 2 खिलाड़ी, हरियाणा से पांच, मध्य प्रदेश से 4 खिलाड़ी, असम से 5 खिलाड़ी, एवं छत्तीसगढ़, तेलांगना, राजस्थान से एक एक खिलाड़ी सहित कुल 39 जु-जित्सू शामिल है। इस मौके पर छोटूराम दहिया, कन्हैया लाल, कमल सिंह, प्रिय विश्वास, विजेंद्र खरसोदिया, अजय राणा, संजय, पुनेश ठाकुर, अजय शर्मा, श्रीमती रसिका सिद्दीकी, श्रीमती निर्मला पंत, श्रीमती जानकी कार्की, भारत भूषण चुघ, देवेंद्र सिंह रावत, किशोर सिंह, जॉनी हिराम, शोभा तिग्गा, हिमा भट्ट, गंगा मेहरा, वसीम खान, कृष्ण साना, जय प्रकाश, सतविंदर सिंह, अभिषेक राजपूत, नरेंद्र सिंह, विक्रम सिंह सहित अनेकों खेल प्रेमी लोगों एवं अभिभावकों ने अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की।

By Ali Akbar

संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र

मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713 सम्पर्क सूत्र– 99279 76675

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *