Share This Story !
काशीपुर। 16 फरवरी 2025 काशीपुर के प्रसिद्ध पत्रकार संगठन काशीपुर मीडिया सेंटर की मासिक बैठक का आयोजन रामनगर रोड स्थित एक होटल में आयोजित किया गया जिसमें पत्रकारों ने अपने अलग-अलग विचार प्रकट किये गए तथा उनके निस्तारण को लेकर एक सप्ताह के अंदर कार्यवाही पूर्ण किए जाने की कार्यवाही की गई। बता दें कि रामनगर रोड स्थित होटल आनंद कैसल में काशीपुर मीडिया सेंटर की मासिक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें कई गंभीर मुद्दों पर चर्चा की गई। इस दौरान काशीपुर मीडिया सेंटर के पत्रकारों ने एक स्वर में कहां की जो काशीपुर मीडिया सेंटर के वास्तविक पदाधिकारी व सदस्य हैं उनके नाम की सूची जिला सूचना अधिकारी और अधिकारी गणों को मुहैया कराई जाए, क्योंकि कुछ पत्रकार काशीपुर मीडिया सेंटर का नाम खराब करने में लगे हुए हैं।
![](https://www.kashikranti.com/wp-content/uploads/2025/02/img_20250216_162941581705530886386845-1024x531.jpg)
जिनकी शिकायत काशीपुर मीडिया सेंटर के पदाधिकारी के पास आ रही है। इस दौरान काशीपुर मीडिया सेंटर अध्यक्ष दिलप्रीत सिंह सेठी ने कहा कि जल्द ही शिवरात्रि पर्व पर काशीपुर मीडिया सेंटर कांवरियों के लिए गंगे बाबा रोड पर स्टॉल लगाकर फल वितरण कार्यक्रम का आयोजन करेगा। इसी के साथ ही कहां की जो वास्तविक पत्रकार है उनकी सूची तैयार की जाएगी और वही वास्तविक पत्रकारिता के हकदार रहेंगे। इसी के साथ ही मासिक बैठक प्रत्येक माह में दो बार की जाएगी , जिसमें विचार मंथन कर आगे की रणनीति तैयार की जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि बैठक में जो भी बिंदु प्रकाश में आए हैं उनका एक सप्ताह के अंदर निस्तारण किया जाएगा। काशीपुर मीडिया सेंटर की मासिक बैठक में मीडिया दिलप्रीत सेठी, विनोद भगत, विपिन चौहान, ग़जेंद्र यादव, सोनू जैन, एफ यू खान, रफी खान जुगनू खान, कुंदन बिस्ट, दीप पाठक, करन सिंह, नाजिम मंसूरी, अली अकबर, मुकीम आलम, मोहम्मद नफीस, राजू सिंह, फरीद सिद्दीकी, संध्या कोठारी, नवल सारस्वत, मिर्जा अजीम बेग, मोहम्मद अजीम, मोहम्मद शमी, मानिक गुप्ता, उजिला फातिमा, एम ए राहुल, राजू अनेजा, आदि मीडिया कर्मी मौजूद रहे
![Ali Akbar](https://www.kashikranti.com/wp-content/uploads/2024/09/Ali-Akbar.jpeg)
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675