Share This Story !
रूद्रपुर।17 फरवरी 2025 सेवानिवृत्त कार्मिकों की पेंशन देने की व्यवस्था में बदलाव लाने को लेकर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों की बैठक लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए बता दें कि जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने कैम्प कार्यालय में नगर निगमों में पैंशन देने की व्यवस्था को बदलाव किये जाने के सम्बंध में बैठक ली।

उन्होने निगम के सेवानिवृत्त कार्मिकों के पेंशन की विस्तृत जानकारी लेते हुए नगर आयुक्तो व मुख्य कोषाधिकारी को निर्देश दिये कि नगर निगम रूद्रपुर व काशीपुर के पेंशन धारको को सीधे डीबीटी के माध्यम से सीधे उनके खाते में भेजने हेतु एक सप्ताह में कार्ययोजना तैयार करते हुए आगामी माह की पेंशन डीबीटी के माध्यम से पेंशन धारको के खातो में भेजने के निर्देश दिये।उन्होने कहा कि पेंशन डीबीटी के माध्यम से पेंशनधारकों के खाते में भेजे जाने से समय की बचत होगी एवं किसी प्रकार की त्रुटि की सम्भावना भी नही रहेगी।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, अपर जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय, मुख्य कोषाधिकारी डॉ0 पंकज कुमार शुक्ल, नगर आयुक्त नरेश दुर्गापाल, विवेक राय, उप जिलाधिकारी मनीष बिष्ट, डॉ0 अमृता शर्मा, उप नगर आयुक्त शिप्रा जोशी, ओसी गौरव पाण्डेय मौजूद थे।

संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675